Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट, एक की मौत, एक घायल, तीन गिरफ्तार
चान्हो : टांगर गांव में बुधवार को खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुए विवाद के बाद आपसी मारपीट की घटना में एक ही परिवार के युवक अजीज अंसारी (24) की मौत हो गयी, जबकि इसराफिल अंसारी (50)घायल हो गया. इसराफिल अंसारी को चान्हो में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना […]
चान्हो : टांगर गांव में बुधवार को खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुए विवाद के बाद आपसी मारपीट की घटना में एक ही परिवार के युवक अजीज अंसारी (24) की मौत हो गयी, जबकि इसराफिल अंसारी (50)घायल हो गया.
इसराफिल अंसारी को चान्हो में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि टांगर निवासी इलाहीन अंसारी देशवाली गांव के निकट स्थित खेत से जेसीबी से मिट्टी निकलवा रहा था. इसी क्रम मे वहां अपने पुत्र के साथ पहुंचे उसके सगे भाई इसराफिल अंसारी व भतीजे अजीज अंसारी ( पिता स्व मोहम्मद अंसारी) ने उसे यह कहते हुए मिट्टी निकलवाने से मना किया कि अभी इस जमीन का पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है.
मना करने के बाद भी नहीं मानने पर उनके बीच बकझक के बाद मारपीट होने लगी. इसी बीच इसराफिल अंसारी ने अपने बेटे वाहिद अंसारी व शकील अंसारी के साथ मिल कर उन पर लोहे के रॉड व डंडे से हमला कर दिया. जिससे अजीज अंसारी व इसराफिल अंसारी घायल हो गये. बाद में घायलावस्था में दोनों को चान्हो से रिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में अजीज अंसारी की मौत हो गयी. मारपीट की घटना में इसराफिल अंसारी के एक पुत्र शाहिद अंसारी को भी चोट आयी है. मामले में चान्हो पुलिस ने इलाहीन अंसारी सहित उसके दो बेटों वाहिद अंसारी व शकील अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक अजीज अंसारी पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. पिता की मृत्यु व शादी कर बड़े भाई के घर से अलग हो जाने के बाद वह ट्रक चला कर अपनी मां व भाई-बहनों का भरण पोषण करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement