Advertisement
रांची : 10 मिनट की दूरी तय करने में लगे 60 मिनट
कोकर, कर्बला चौक, कांटाटोली, बहू बाजार, लालपुर, मेन रोड व रातू रोड में लगा जाम रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए जमीन अधिग्रहण करने को लेकर सोमवार को गढ़ाटोली पुल से बहू बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसको लेकर इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था […]
कोकर, कर्बला चौक, कांटाटोली, बहू बाजार, लालपुर, मेन रोड व रातू रोड में लगा जाम
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए जमीन अधिग्रहण करने को लेकर सोमवार को गढ़ाटोली पुल से बहू बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
इसको लेकर इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. खासकर ऑफिस आवर में स्थिति अराजक हो गयी थी. कोकर, कर्बला चौक, कांटाटोली, बहू बाजार, लालपुर, रातू रोड आदि जगहों में जाम की स्थिति बनी रही.
लोगों को 10 मिनट की दूरी तय करने में करीब 60 मिनट का वक्त लगा. सबसे ज्यादा परेशानी चार पहिया वाहनों को हुई. इसे घूम कर दूसरे रास्तों से जाना पड़ा. यही स्थिति मेन रोड की भी थी. दोपहर 12 बजे के बाद स्थिति में सुधार देखने को मिला.
गलत पार्किंग व वेंडर के स्टॉल से भी जाम : पार्किंग के 20-30 रुपये बचाने के चक्कर में लोग सड़क पर ही गाड़ी लगा देते हैं. इस वजह से भी जाम लगता है. यह भी जाम का बड़ा कारण है. वहीं पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण वेंडर भी सड़क पर ही स्टाॅल लगाये हुए थे. इससे भी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हुई.
ऑटो व बस चालकों की मनमानी से भी परेशानी : शहर में ऑटो व सिटी बस चालकों की मनमानी जारी है. वे कहीं भी वाहन रोक कर यात्रियों को उठाने और चढ़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि नगर निगम की ओर से स्टॉपेज बनाये गये हैं. ऑटो और सिटी बस द्वारा जहां-तहां गाड़ी रोक कर पैसेंजर उठाने के कारण भी आये दिन जाम लगता है. रिपोर्ट : कुमार आर्यन व रितिक
क्या कहते हैं लोग
कर्बला चौक के आसपास जाम के कारण बहुत दिक्कत होती है. जाम के कारण रिक्शा रोकने पर आये दिन पुलिस के डंडे खाने पड़ते हैं. इस दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए.
मोहम्मद जमाल, रिक्शा चालक
फिरायालाल चौक पर जाम की वजह यूं तो कई हैं, लेकिन मोटरसाइकिल चालकों का वाहनों के बीच में जबरन घुसना सभी के लिए परेशानी खड़ी करता है.
सत्येंद्र भारती, रिक्शा चालक
मेन रोड में लगभग दिन भर जाम जैसी स्थिति रहती है. फिरायालाल चौक से बिग बाजार तक पहुंचने में कभी 30, तो कभी 45 मिनट लग जाते हैं. इससे बहुत दिक्कत होती है.
अब्दुल रुबानी, ई रिक्शा चालक
मेन रोड में अधिकांश लोग शॉपिंग करने आते हैं. इसके अलावा फुटपाथ पर भी दुकानें लगाये जाने से सड़क का बड़ा हिस्सा प्रभावित हो जाता है. यह भी जाम की एक वजह है.
शंकर कुमार , आम लोग
अपर बाजार में रोड काफी छोटा है. जाम के कारण सड़क पार करने में काफी दिक्कत होती है. रोड थोड़ा और चौड़ा होता, तो आराम से लोग आते-जाते.
मंजू देवी
कोकर में जाम की वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हुई. कोकर से फिरायालाल तक बहुत ज्यादा जाम था. पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं थी.
चंदन पांडेय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement