13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए 112 भवन जमींदोज, 12 रैयतों को 24 घंटे में मकान तोड़ने की प्रशासन ने दी मोहलत

रांची : गढ़ाटोली से वाइएमसीए तक बननेवाले बहुप्रतीक्षित कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के लिए सोमवार को जमीन अधिग्रहण अभियान चला. अधिग्रहित भूमि पर बने 112 भवनों (दुकान व मकान) को बुलडोजर से तोड़ा गया. अभियान सोमवार सुबह 7:30 बजे से देर शाम तक चला. 12 रैयतों ने पदाधिकारियों से 24 घंटे की मोहलत मांगी. उन्होंने कहा […]

रांची : गढ़ाटोली से वाइएमसीए तक बननेवाले बहुप्रतीक्षित कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के लिए सोमवार को जमीन अधिग्रहण अभियान चला. अधिग्रहित भूमि पर बने 112 भवनों (दुकान व मकान) को बुलडोजर से तोड़ा गया. अभियान सोमवार सुबह 7:30 बजे से देर शाम तक चला.
12 रैयतों ने पदाधिकारियों से 24 घंटे की मोहलत मांगी. उन्होंने कहा कि सामान निकाल कर खुद मकान तुड़वा देंगे. पदाधिकारियों ने उन्हें मोहलत दे दी.अगर 24 घंटे में वे लोग मकान तोड़ लेते हैं, तो फ्लाईओवर के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जायेगा. ऐसा नहीं करने पर प्रशासन तय समय के बाद आगे की कार्रवाई करेगा.
अभियान का नेतृत्व जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ अंजलि यादव व नगर निगम की ओर से उपनगर आयुक्त संजय कुमार कर रहे थे. अभियान में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी (पुरुष व महिला), 12 जेसीबी, वाटर कैनन, दमकल, वज्रवाहन, अश्रु गैस दस्ता, छह दंडाधिकारी, सदर, लोअर बाजार व लालपुर के थानेदार लगे रहे. वहीं, ट्रैफिक के जवान रूट डायवर्ट करने के लिए तैनात थे.
न हल्ला, न विरोध
अब तक के सबसे बड़े भूमि अधिग्रहण अभियान का किसी ने विरोध नहीं किया. कुछ लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मोहलत मांगी. प्रशासन की रणनीति सफल रही. लोगों को पहले ही संदेश दे दिया गया था कि विकास कार्य में सहभागी बने, विरोध करने पर सख्त कार्रवाई होगी.
हर चौराहा व कट को कर दिया गया था बंद
जमीन अधिग्रहण में कोई बाधा नहीं पहुंचे, इसके लिए प्रशासन ने चौक-चौराहों और कट को बंद कर दिया था. कांटोटोली से बहुबाजार व कांटाटोली से कोकर चौक के बीच वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया था.
हर चौराहे पर बैरिकेडिंग की गयी थी. जवान भी मुस्तैद थे. लोगों को रेलवे स्टेशन, टाटीसिल्वे, खादगढ़ा, मेन रोड जाने में परेशानी हुई. कोकर में लोग घंटों जाम में फंसे रहे. कमोबेश यही स्थिति अन्य चौक-चौराहों की भी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें