रांची : प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की विशेष बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. मोर्चा के प्रदेश समन्वयक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अशेष बारला ने अध्यक्षता की. बैठक में 11 जून को होने वाले राज्यव्यापी ग्राम/वार्ड सभा पर चर्चा हुई. श्री बारला ने कहा कि सभी मंडलों में जहां 90 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है,
वहां पर 11 जून को ग्रामसभा की बैठक बुलायी जायेगी. इसमें ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार वर्ष के कार्यकाल में जनहित में लागू किये गये योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. बैठक में रमेश हांसदा, विधायक हरेकृष्ण सिंह, गंगोत्री कुजूर,महिला आयोग की सदस्य शर्मिला सोरेन, बबीता बड़ाइक, कमलेश उरांव, अनु लकड़ा,अशोक बड़ाइक, सुमन कच्छप, रीता मुंडा, नकुल तिर्की, विकास मुंडा, कालेश्वर मुर्मू, गीता बलमुचु समेत सभी जिला के जिलाध्यक्ष व महामंत्री मौजूद थे.