Advertisement
रांची : तीन दुकानों में हुई चोरी ” 65 हजार ले गये चोर
रांची : अपर बाजार के नील रतन स्ट्रीट स्थित श्याम कॉम्प्लेक्स के तीन दुकानों में बुधवार की रात चोरी हो गयी. जिसमें बैटरी की दुकान एसएस मार्केटिंग, भारत ड्रग्स व मां भगवती मेडिकल एजेंसी नामक दुकान का ताला तोड़ कर 65 हजार रुपये व एसएस मार्केटिंग का सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर ले गये़ इस संबंध […]
रांची : अपर बाजार के नील रतन स्ट्रीट स्थित श्याम कॉम्प्लेक्स के तीन दुकानों में बुधवार की रात चोरी हो गयी. जिसमें बैटरी की दुकान एसएस मार्केटिंग, भारत ड्रग्स व मां भगवती मेडिकल एजेंसी नामक दुकान का ताला तोड़ कर 65 हजार रुपये व एसएस मार्केटिंग का सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर ले गये़
इस संबंध में कोतवाली थाना में एसएस मार्केटिंग के अनूप अग्रवाल, मो आरिफ रहमान व जितेंद्र कुमार तुरी तीनों दुकान के संचालकों के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल जवानों के साथ पहुंचे और जांच की़ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी जांच करने के लिए पहुंचे़
सुबह मिली जानकारी : बताया जाता है कि चोर जहां एसएस मार्केटिंग का ताला तोड़ कर डीवीआर व सीसीटीवी कैमरा ले गये, वहीं भारत ड्रग्स का ताला ताेड़ कर अलमारी में रखे 50 हजार रुपये तथा मां भगवती मेडिकल एजेंसी के काउंटर में रखे 15 हजार रुपये ले गये़ अनूप ने बताया कि बुधवार रात 8:30 बजे दुकान बंद किया था़ वे श्याम कॉम्प्लेक्स के दूसरे तल्ले पर रहते है़ं
गुरुवार सुबह 9.30 बजे मो आरिफ ने दुकान की चाबी मांगने के लिए आवाज लगायी़ अनूप ने पुत्री को चाबी देने के लिए कहा़ इस बीच आरिफ ने फिर आवाज लगायी और कहा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है़ उसके बाद वह नीचे आये तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. पता चला कि तीन दुकानों में चोरी हुई है़
अपराधी संभवत: पिछले गेट से बाहर निकले होंगे, क्योंकि पीछे की ग्रिल का भी ताला टूटा हुआ है़ अनूप ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर में छह दुकानें है़ं कुछ दिन पहले कॉम्प्लेक्स से उनका स्कूटर चोरी करने का प्रयास किया गया था, लेकिन चोर पकड़ा गया था़ इसके पहले इसी रोड पर स्थित चौधरी मेडिकल हॉल में भी चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement