13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को औसतन 5 से 6 घंटे मिल रही बिजली, बोले चेंबर-जेसिया के प्रतिनिधि, हफ्ते भर में नहीं सुधरी, तो जायेंगे दिल्ली

झारखंड में बिजली की स्थिति दयनीय, जेनरेटर के भरोसे उद्योग चलाना मुश्किल रांची : पूरे झारखंड में बिजली की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. फिलहाल, प्रदेश को अौसतन पांच से छह घंटे ही बिजली मिल रही है. इस कारण प्रदेश के उद्योग-धंधे पूरी तरह से चौपट हो गये हैं. उद्योग चलाना मुश्किल हो रहा […]

झारखंड में बिजली की स्थिति दयनीय, जेनरेटर के भरोसे उद्योग चलाना मुश्किल
रांची : पूरे झारखंड में बिजली की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. फिलहाल, प्रदेश को अौसतन पांच से छह घंटे ही बिजली मिल रही है. इस कारण प्रदेश के उद्योग-धंधे पूरी तरह से चौपट हो गये हैं. उद्योग चलाना मुश्किल हो रहा है. यह बातें झारखंड चेंबर के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया व जेसिया के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा ने संयुक्त रूप से चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि कोई कुछ नहीं सुनता है. उच्चाधिकारी बात को टाल देते हैं. एक सप्ताह के भीतर बिजली की स्थिति नहीं सुधरती है, तो अब दिल्ली का रुख करेंगे.
इन बातों से केंद्र को अवगत करायेंगे. बिहार में 20-22 घंटे बिजली मिल रही है. इन स्थितियों में आखिर कैसे उद्योग चलाएं. इंडस्ट्रियल एरिया में उत्पादन कम हो गया है. बार-बार इंडस्ट्रियल फीडर को अलग करने को कहा जाता है. जेनेरेटर के भरोसे उद्योग चलाना मुश्किल है.
जेबीवीएनएल अक्षम है
जेसिया के अजय भंडारी ने कहा कि रामगढ़ में 90 घंटे बाद बिजली आयी है. आश्चर्य की बात है कि उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर कहा गया कि बिजली की कोई परेशानी नहीं है. जमशेदपुर, एनसीआर, कोलकाता में निर्बाध बिजली मिल रही है. लेकिन झारखंड में जेबीवीएनएल अक्षम है. राज्य को यह निर्बाध बिजली नहीं दे सकती है.
सीइएससी का ढांचा तैयार है. जेनरेशन, बिल से लेकर रिपेयरिंग का काम प्राइवेट काम कर रही है. जबकि डिस्ट्रीब्यूशन में जिद क्यों. राज्य सरकार बिजली वितरण में पेशेवर खिलाड़ियों को प्रवेश करने दें. निजी कंपनियों को वितरण का काम दें. इससे लोगों के पास विकल्प होगा.
कर्मचारियों के माध्यम से वसूली का धंधा
गुमला जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महेश लाल ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी नहीं सुनते हैं. बिजली के नाम पर रैकेट चलाया जा रहा है. पदाधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से वसूली का धंधा चलाये हुए हैं. स्थिति नहीं सुधरेगी, तो गुमला चेंबर उग्र आंदोलन करेगी. बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या भी विकराल हो गयी है.
गुमला चेंबर के पूर्व सचिव हिमांशु केशरी ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं. सिर्फ बहाना ही उनका कार्य रह गया है. पलामू से आये नीलेश चंद्रा ने कहा कि पलामू में मात्र चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है. वह भी गुणवत्तापूर्ण बिजली नहीं है. संवाददाता सम्मेलन में झारखंड चेंबर के कुणाल अजमानी, दीपक मारू, पूनम आनंद, किशोर मंत्री, प्रवीण लोहिया, विकास विजयवर्गीय, अंजय पचेरीवाला, प्रमोद सारस्वत आदि उपस्थित थे.
उपभोक्ताअों की शिकायत
– पिंजरा पोल निवासी मीनाक्षी दयाल ने कहा कि सुबह में विभाग में फोन करने पर पता चला कि केबल में खराबी आ गयी है. इसे दूर कर शाम तक बिजली बहाल कर दी जायेगी, लेकिन शाम साढ़े छह बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो पायी थी.
– गाड़ीखाना हरमू रोड निवासी राहुल ने बताया कि सुबह 10 बजे से बिजली गुल है. शाम साढ़े बजे तक नहीं आयी थी. इससे लोग परेशान हो गये है. उन्होंने कहा कि हमलोग पिछले 15 दिनों से अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं.
– मांडर प्रखंड झिंझरी पंचायत के शिव शंकर महतो ने कहा कि हमलोगों के इलाके में सोमवार को साढ़े तीन बजे से बिजली नहीं है. विभाग के अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे है कि आखिर कब तक बिजली आयेगी.
हिनू पुल पर तेज रफ्तार वाहन के धक्के से दो खंभे टूटे, कई इलाकों की बिजली गुल
रांची : हिनू पुल के समीप मंगलवार रात लगभग तीन बजे एक तेज रफ्तार मिक्सर मशीन (जेएच 01 क्यू 2701) के धक्के से बिजली के दो खंभे टूट गये. साथ ही डिवाइडर में लगा ग्रिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली का पोल टूटने से मेकन सब स्टेशन के परासटोली फीडर से बिजली गुल हो गयी.
इससे निर्मला कॉलेज रोड, दर्जी मोहल्ला, साउथ व नार्थ अॉफिस पाड़ा, डोरंडा कॉलेज रोड, संत जेवियर्स स्कूल रोड सहित अन्य इलाकों की बिजली कट गयी.विभाग के अधिकारी के मुताबिक तेज रफ्तार वाहन डोरंडा की अोर से आ रहा था. वाहन के धक्के से दो रेल पोल टूट गये थे.
साथ ही तार, ब्रैकेट व इंश्यूलेटर भी टूट गये थे. इसे बदलकर बुधवार दोपहर 3:45 बजे संबंधित इलाकों की बिजली बहाल की गयी. इस मामले में जेई रामनंदन राम की अोर से डोरंडा थाने में वाहन मालिक के खिलाफ एक लाख रुपये की क्षतिपूर्ति की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हिनू पुल पर बार-बार लगता रहा जाम
घटना के बाद बुधवार दोपहर एक बजे तक हिनू पुल पर बार-बार जाम लग जा रहा था. इस मार्ग से आने-जाने वाले लोग वहां रुक कर इसे देखने लग रहे थे.
इस कारण इस मार्ग में जाम लग जा रहा था. यह जाम हिनू पूल से लेकर बैंक तक लग रहा था. वहीं, मरम्मत का काम चल रहा था, जिसकी वजह से मार्ग संकीर्ण हो जाने के कारण भी जाम लग रहा था. हालांकि, दोपहर एक बजे के बाद से यातायात सामान्य हो गया
.
पेड़ गिरने और थंडरिंग से बिजली गुल
रांची :राजधानी में बुधवार शाम को 4:30 बजे के बाद बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान बिजली चमकने, पेड़ और पेड़ की डालियां गिरने से कई जगहों पर बिजली के तार व उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. इस वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी.
हालांकि, विभाग ने बारिश शुरू होते ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई इलाके की बिजली आधे घंटे तक के लिए बंद कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार पेड़ गिरने की वजह से राजभवन सब स्टेशन के सर्किट हाउस फीडर से शाम 5:35 बजे से बिजली बंद हो गयी थी. 33 केवी पोलिटेक्निक सब स्टेशन में जंफर कट जाने के कारण शाम 5:00 बजे से चर्च रोड, मेन रोड, काली मंदिर लेन,आजाद बस्ती, कर्बला टोली चौक सहित अन्य इलाकों की बिजली काट दी गयी थी.
वहीं 33 केवी अरगोड़ा फीडर से लाइन ट्रिप करने के कारण एक घंटे बिजली बंद रही. अशोकनगर फीडर से लाइन में पेड़ की डाली गिर गयी. इस कारण अशोकनगर, अशोक विहार सहित अन्य इलाकों की बिजली गुल हो गयी. 33 केवी विकास सब स्टेशन से शाम पांच बजे से बिजली बंद है.
राजभवन सहित कई वीआइपी इलाकों की भी बिजली कटी रही
रांची : राजभवन सब-स्टेशन सहित बड़े इलाके में शाम में साढ़े पांच बजे आयी खराबी के कारण रात साढ़े आठ बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. वहीं मोरहाबादी लाइन व 33 केवी कांके लाइन में खराबी आने की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी.
इससे राजभवन, मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआइपी इलाके की बिजली एक घंटे से अधिक समय तक बंद रही. अपर बाजार,रातू रोड, कचहरी रोड, कांके रोड, चांदनी चौक, गोंदा टाउन व उसके आसपास के इलाकेे में उपभोक्ताओं की तीन से चार घंटे बिजली नहीं मिली. हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर से ट्रिपिंग के कारण शाम 5.38 से 6.35 व शाम सात बजे से 7.45 बजे तक कई सब-स्टेशनों को बिजली नहीं मिल पायी. इससे रातू सहित इटकी रोड, कटहल मोड़ सहित अन्य संबंधित इलाके में भी उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिली.
बिजली व्यवस्था पर पूर्व सीएम भी दुखी
रांची . राज्य की बिजली व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता अर्जुन मुंडा भी दुखी हैं. बुधवार को राज्य की बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने ट्विट किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि राज्य की बिजली व्यवस्था पस्त है. इस पर राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें