Advertisement
प्यासी रही पूरी रांची, आज भी पानी मिलने की उम्मीद नहीं
रांची : राजधानी में रविवार को आयी आंधी-बारिश के कारण शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी. इस वजह से सोमवार को शहर में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी. रुक्का डैम और गोंदा डैम में पानी का फिल्टरेशन नहीं किया जा सका. केवल हटिया डैम से पानी की नियमित आपूर्ति की […]
रांची : राजधानी में रविवार को आयी आंधी-बारिश के कारण शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी. इस वजह से सोमवार को शहर में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी. रुक्का डैम और गोंदा डैम में पानी का फिल्टरेशन नहीं किया जा सका. केवल हटिया डैम से पानी की नियमित आपूर्ति की गयी. रुक्का डैम से 32 एमजीपी (मिलियन गैलन पर डे) और गोंदा डैम से 4.3 एमजीपी पानी की आपूर्ति रोज की जाती है. वहीं, हटिया डैम से आठ एमजीपी पानी आम लोगों को रोज मिलता है. कुल मिला कर रांची में रोज लगभग 45 एमजीपी पानी की सप्लाई की जाती है. लेकिन, बिजली नहीं होने की वजह से सोमवार को केवल आठ एमजीपी पानी की आपूर्ति ही की जा सकी. रुक्का में सोमवार देर शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी.
इस कारण पानी का फिल्टरेशन का कार्य बंद था. रुक्का के कार्यपालक अभियंता कार्तिक भगत ने कहा कि बिजली की खराब स्थिति के मद्देनजर मंगलवार को भी पानी की नियमित आपूर्ति नहीं की जा सकेगी. जब तक फिल्टरेशन प्लांट में बिजली नहीं रहेगी, तब तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे ही रुक्का फिल्टरेशन प्लांट की बिजली काट दी गयी थी. शाम 8.30 बजे बिजली आयी और फिर रात 10 बजे कट गयी. सोमवार देर शाम तक प्लांट में बिजली नहीं आयी. इस कारण पूरे शहर में पानी की सप्लाई बाधित है.
परेशान रहे लोग
बिजली की खराब स्थिति और पानी की आपूर्ति नहीं होने से पूरे शहर में लोग परेशान रहे. सप्लाई पानी पर आश्रित रहनेवाले लोग पूरे दिन नल से पानी अाने का इंतजार करते रहे. वहीं, बोरिंग के पानी पर निर्भर रहनेवाले लोगों को भी बिजली नहीं होने की वजह से पानी नहीं मिला. नगर निगम की सार्वजनिक टंकियों के सामने पड़े खाली बर्तन और डब्बे स्थिति बयान कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement