11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर : विकास के रास्ते से भटक गयी है भाजपा सरकार : बाबूलाल मरांडी

महेशपुर : प्रखंड के शहरग्राम-पीपरजोड़ी गांव के खेल मैदान में रविवार को झारखंड विकास मोर्चा की ओर से आदिवासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की राह से भटक गयी है. भाजपा सरकार दिखावे के लिए गरीबों का […]

महेशपुर : प्रखंड के शहरग्राम-पीपरजोड़ी गांव के खेल मैदान में रविवार को झारखंड विकास मोर्चा की ओर से आदिवासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की राह से भटक गयी है. भाजपा सरकार दिखावे के लिए गरीबों का हित करने का खोखला दावा कर रही है. गरीबों के हित की बजाय पूंजीपतियों तथा उद्योगपतियों के हित के लिए काम कर रही है. श्री मरांडी ने कहा कि पाकुड़ जिला में सभी जगह खनिज है, लेकिन खदान और क्रशर के मालिक यहां के लोग नहीं हैं.
हम यहां के खदान और क्रशर का उनको मालिक बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं रैयतों के बच्चे पढ़े-लिखे, बेरोजगार नौजवानों को खदान और क्रशर का पट्टा मिले. जिस प्रकार हमने मुख्यमंत्री काल में नौजवानों को बसें उपलब्ध करायी थी, वैसे ही क्रशर ओर पत्थर काटने वाली मशीन (जेसीबी) उपलब्ध करायी जाये.
उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला में कोयला भी भारी मात्रा में है और एक एकड़ जमीन के नीचे 30 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक का कोयला है. राज्य सरकार किसानों से जोर-जबरदस्ती डेढ़ लाख से तीन लाख रुपये प्रति एकड़ भूमि का अधिग्रहण करती है. इसका उदाहरण है अमड़ापाड़ा का पचुवाड़ा. ऐसे में आदिवासी का विकास कैसेहोगा. जमीन मालिकों के लिए पचुवाड़ा का कोयला खदान अभिशाप है. हम चाहते हैं कोयला के उत्पादन में रैयतों को हिस्सा मिले.
एक एकड़ जमीन के नीचे यदि 50 करोड़ का कोयला है तो आधा 25 करोड़ रुपये रैयतों को प्रति एकड़ मिले. फिर देखिये आदिवासी का विकास कैसे नहीं होता है. उसके बाद उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ेंगे, अच्छे मकान में रहेंगे, उनको मजदूरी भी नहीं करनी पड़ेगी. अगर आप अपने क्षेत्र और राज्य की दिशा और दशा तथा तस्वीर और तकदीर बदलना चाहते हैं तो 2019 के चुनाव में आप सभी झाविमो का साथ दीजिये.
कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी के साथ झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री सह केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की, केंद्रीय महासचिव मिस्त्री सोरेन, केंद्रीय प्रवक्ता प्रो अंजुला मुर्मू, केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा, केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा भी उपस्थित थे. आदिवासी महासम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह को प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, सुदेश्वर सिंह मुंडा, विनोद शर्मा, मिस्त्री सोरेन, अशोक वर्मा, प्रो अंजुला मुर्मू ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें