13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजनीतिक व्यवस्था में मान-सम्मान लेने के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत योगेंद्र प्रसाद वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एके श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत रांची : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय का प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में स्वागत किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने की. […]

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
योगेंद्र प्रसाद वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एके श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत
रांची : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय का प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में स्वागत किया गया.
इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने की. उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा और बंधुत्व की भावना लाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहाय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण की व्यवस्था को गरीबी से भी जोड़ कर देखती है.
आरक्षण की व्यवस्था में परिवर्तन वर्तमान समय की मांग है. राजनीतिक व्यवस्था में मान-सम्मान लेने के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा. इस समाज की एक बड़ी विडंबना है कि हमारा अहम हम पर भारी पड़ जाता है. अत: हमें व्यक्तिगत अहम को छोड़ते हुए समाज के सर्वांगीण विकास और देश के उत्थान के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए. श्री सहाय ने योगेंद्र प्रसाद वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एके श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की.
मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल शंकर श्रीवास्तव, योगेंद्र मल्लिक, डॉ निर्मल कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र नारायण मल्लिक, नरेंद्र कर्ण, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व राज्यसभा सदस्य अभयकांत प्रसाद, डॉ सीबी सहाय, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन के अलावा अभय कुमार सिन्हा, संयोजक डॉ एके लाल, कार्यकारी अध्यक्ष डीके वर्मा, हितेन्द्र कुमार, गणेश प्रसाद, शैलेश कुमार सिन्हा, माया श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें