Advertisement
समर कार्निवाल में कार्टून की दुनिया की झलक
एक्वा वर्ल्ड में कार्टून कैरेक्टरों से बच्चे हुए रूबरू, की जमकर मौज-मस्ती रांची : एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित समर कार्निवल में रविवार को कार्टूनों की दुनिया पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूरे एक्वा वर्ल्ड परिसर में कार्टूनों के कटआउट लगाये गये थे. इसके अलावा बड़े-बड़े कार्टून कैरेक्टर्स भी पूरे परिसर में भ्रमण […]
एक्वा वर्ल्ड में कार्टून कैरेक्टरों से बच्चे हुए रूबरू, की जमकर मौज-मस्ती
रांची : एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित समर कार्निवल में रविवार को कार्टूनों की दुनिया पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूरे एक्वा वर्ल्ड परिसर में कार्टूनों के कटआउट लगाये गये थे. इसके अलावा बड़े-बड़े कार्टून कैरेक्टर्स भी पूरे परिसर में भ्रमण कर रहे थे. उन कार्टून कैरेक्टरों के साथ बच्चे सेल्फी ले रहे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में दीपक सिन्हा के पाजेब ग्रुप के कलाकारों ने बार्बी डॉल और जंगल-जंगल जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. पाजेब के गोविंद, अमित, अंशु, अंकित, श्रेया, स्मृति, नीतीश, शिल्पी, साक्षी, मुन्ना, पीयूष, दानिश, भीम, कीर्ति ने हिस्सा लिया. इसके अलावा बच्चों के लिए मिमिक्री प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था.
वहीं, बच्चों को स्टेज पर आकर अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर की आवाज की नकल करनी थी. इसके बाद बड़े स्क्रीन पर कार्टून क्विज का आयोजन किया गया, इसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें विश्व की कुछ पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर की वीडियो क्लिपिंग दिखायी गयी. प्रतिभागियों से उनसे संबंधित सवाल भी पूछे गये.
प्रतियोगिता में सफल रहे 10 लोगों को पुरस्कृत भी किया गया. रविवार को बच्चों ने खूब मस्ती की. कार्यक्रम को सफल करने में धीरज कुमार, सुमित रूंगटा, संतोष कुमार, सत्य प्रकाश चंदेल, संतोष कुमार, मनीष, आदि का सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement