13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी मार्केट बनवा रहे ठेकेदार को डिबार और निगरानी कर रहे जेई को शो-कॉज जारी करें

नागाबाबा खटाल के निर्माणाधीन भवन में घटिया काम देख भड़के मंत्री, दिया निर्देश नागाबाबा खटाल स्थित निर्माणाधीन सब्जी मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने निर्माण के फाउंडेशन में प्रयुक्त सामग्री और घटिया निर्माण पर नाराजगी जतायी. साथ ही नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सब्जी मार्केट का निर्माण करा रहे […]

नागाबाबा खटाल के निर्माणाधीन भवन में घटिया काम देख भड़के मंत्री, दिया निर्देश

नागाबाबा खटाल स्थित निर्माणाधीन सब्जी मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने निर्माण के फाउंडेशन में प्रयुक्त सामग्री और घटिया निर्माण पर नाराजगी जतायी. साथ ही नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सब्जी मार्केट का निर्माण करा रहे ठेकेदार अवधेश सिंह को डिबार करें. इसके अलावा परियोजना की मॉनीटरिंग कर रहे जेई अशोक कुमार को भी शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह शनिवार को राजधानी में विभाग की निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण करने निकले थे. उन्होंने बड़ा तालाब, जयपाल सिंह स्टेडियम में बन रहे वेंडर्स मार्केट सह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी मार्केट तथा अर्बन हाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण में मंत्री के साथ मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, नगर निगम के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, जुडको के अधिकारी एवं अभियंताओं शामिल थे.
सबसे पहले मंत्री ने बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया. तालाब के सौंदर्यीकरण की धीमी रफ्तार देख नाराज मंत्री ने अभियंताओं और संवेदक को फटकार लगायी. तालाब के चारों ओर पाथ-वे को 15 नवंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. घाटों की संख्या अभी दो है, उसे बढ़ाने और नौका विहार का प्रस्ताव देने का निर्देश भी नगर आयुक्त को दिया. मंत्री ने पुराने घाटों का भी सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि तालाब के पानी से सील्ट को हटाकर तालाब को साफ कराया जाये. मंत्री ने कंट्रोल रूम में लगे ईंटो को दो नंबर का बताया. उन्होंने कहा कि कम से कम बढ़िया सामग्री का तो इस्तेमाल करें.
कोदो देकर पढ़े हो क्या : नागाबाबा खटाल में बन रहे सब्जी मार्केट के निरीक्षण के दौरान मंत्री पिलर के कॉलम की ढलाई देख नाराज हो गये. उन्होंने कहा : पिलर के फाउंडेशन की ढलाई तीन इंच होनी चाहिए, जबकि यहां एक से डेढ़ इंच ढलाई हो रही है. जब बेस ही कमजोर होगा तो भवन कैसा होगा? उन्होंने ठेकेदार के जेइ से भी पूछा : पीसीसी का फुलफाॅर्म बताओ? उसने बताया, तो मंत्री ने कहा कि कोदो देकर पढ़े हो क्या? मंत्री ने दोबारा से फाउंडेशन का काम कराने को कहा. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे संबंधित ठेकेदार को डिबार करें और कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे जेई को भी कारण बताओ नोटिस जारी करें.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने राजधानी में निर्माणाधीन योजनाओं का किया निरीक्षण
नगाबाबा खटाल में बन रहे सब्जी मार्केट में किया जा रहा था घटिया सामग्री का इस्तेमाल
प्लिंथ लेबल में ही मंत्री ने पकड़ी गड़बड़ी, दोबारा से फाउंडेशन का काम कराने को कहा
बड़ा तालाब, वेंडर्स मार्केट और अर्बन हाट का भी निरीक्षण किया नगर विकास मंत्री ने
रवींद्र भवन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
रवींद्र भवन के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी. जुडको के अधिकारियों से कहा कि वे कार्य में तेजी लायें. साथ ही बरसात से पहले बेसमेंट का निर्माण कार्य पूर्ण करायें. उधर, अर्बन हाट के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. साथ ही अर्बन हाट में झारखंड की संस्कृति को दर्शाने के लिए संबंधित संवेदक एवं अधिकारियों को निर्देश दिया.
हर हाल में जून तक करायें वेंडर्स मार्केट का उदघाटन
वेंडर्स मार्केट के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगे दो लिफ्ट के अलावा एक कारगो लिफ्ट भी लगवाने का निर्देश दिया. कहा कि जून तक वेंडर्स मार्केट का उदघाटन करायें. उन्होंने वेंडर्स मार्केट के बाबत कहा कि उनका सपना था कि गरीब दुकानदारों का अपना कोई मॉल हो. मैं मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार जताना चाहूंगा कि कम समय में उन्होंने गरीब फुटपाथ दुकानदारों के लिए विश्वस्तरीय वेंडर्स मार्केट बनवाया है. जो पूरे भारत में अनूठा है.
निपाह से डरें नहीं, समझें
आशुतोष कुमार सिंह
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार निपाह वायरस वर्ष 2001 से लेकर अब तक भारत में 62 लोगों की जान ले चुका है. निपाह वायरस कोई नया वायरस नहीं है. 20 वर्ष पूर्व 1988-99 में यह सबसे पहले मलेशिया व सिंगापुर में पाया गया था. 2001 में बांग्लादेश व भारत के पूर्वी हिस्सों में फैला. भारत में सबसे पहले वर्ष 2001 में यह वायरस सिलीगुड़ी में फैला था. बीमारी का लक्षण जापानी बुखार व इंसेफलाइटिस जैसा ही है. बुखार आने, मांसपेशी में दर्द होने व उल्टी होना बीमारी का सामान्य लक्षण हैं. अभी तक इस वायरस से लड़ने वाला कोई वैक्सिन नहीं बना है.
इस रोग का प्रमुख वाहक चमगादड़ है. हालांकि सुअर, कुत्ते व घोड़े जैसे जानवर भी इस वायरस के वाहक माने जा रहे हैं. यह वायरस मानव से मानव में तेजी से फैलता है. निपाह वायरस से फैला रोग प्रकोप नहीं, बल्कि मात्र स्थानीय स्तर का संक्रमण है. निपाह वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई रखना चाहिए. पशु-पक्षियों के जूठे फल व सब्जी नहीं खाने चाहिए. संक्रमित व्यक्ति के पास नहीं जाना चाहिए. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दाह संस्कार को सबसे बेहतर बताया गया है, लेकिन यदि परिवार दफनाने का विकल्प चुनते हैं, तो शव को एक पॉलीथीन बैग से ढंक देना चाहिए. गहरे गड्ढे में दफनाना चाहिए.
(लेखक स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन व स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हैं)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें