रांची : नामकुम प्रखंड के महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन (उद्वह सिंचाई) योजना का काम शुरू न होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है. इससे पहले सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत स्थानीय स्वर्णरेखा नदी पर लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के लिए प्राक्कलन भी तैयार हो गया था. लघु सिंचाई प्रमंडल, रांची के मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को संबंधित योजना के लिए 71.71 लाख का प्राक्कलन अक्तूबर 2017 में ही उपलब्ध करा दिया था.
पर बाद में राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार ने अंतिम समय में इस योजना को अनुमोदित नहीं किया. इसके बजाय महिलौंग पंचायत के होरहाप में राढ़ू नदी पर चेकडैम व वीयर निर्माण को मंजूरी मिली है. इधर, लोकसभा सांसद रामटहल चौधरी ने ग्रामीणों के अनुरोध पर जल संसाधन विभाग के सचिव को लिखा है कि महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण होने से सैकड़ों एकड़ खेत को पानी मिलेगा. इससे गरीब किसान लाभान्वित होंगे. ग्रामीणों ने इस संबंध में अपनी अोर से मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है.