11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सांसद महेश पोद्दार ने सीएम को लिखा पत्र, निजी क्षेत्र के उद्यमियों को भी जलापूर्ति की अनुमति मिले

रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर राज्य में भीषण जलसंकट को देखते हुए शहरों में निजी क्षेत्र के उद्यमियों को टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की अनुमति देने का आग्रह किया है. श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री श्री दास को लिखे पत्र में नगर निगम बोर्ड की बैठक […]

रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर राज्य में भीषण जलसंकट को देखते हुए शहरों में निजी क्षेत्र के उद्यमियों को टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की अनुमति देने का आग्रह किया है.
श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री श्री दास को लिखे पत्र में नगर निगम बोर्ड की बैठक का हवाला देते हुए कहा है कि इसमें जलसंकट का मुद्दा ही छाया रहा. सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में जलसंकट की भयावह तस्वीर बतायी थी़ सांसद श्री पोद्दार ने लिखा है कि अभी भी कई इलाकों में नगर निगम टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाता है. टैंकर्स के माध्यम से जलापूर्ति का कार्य कुछ निजी एजेंसियां भी कर रही हैं, लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है़ इस कार्य में निजी उद्यमियों को मौका दिया जाये, तो समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है.
बेहतर होगा कि निजी उद्यमियों को बिना किसी प्रतिबंध के शहर या आसपास के बोरवेल, कूप, तालाब, नदी, जलाशय आदि से पानी लेने और उसे सशुल्क घर-घर तक पहुंचाने व बेचने की अनुमति दी जाये. इससे लोगों के पास विकल्प बढ़ेगा और रोजगार का नया क्षेत्र भी खुलेगा. उन्होंने कहा कि संभव है कि इस निर्णय की यह कह कर आलोचना की जाये कि सरकार को भूमिगत जल स्तर की चिंता नहीं है.
जलापूर्ति के कारोबार के अस्तित्व में आने के बाद डीप बोरिंग की प्रवृत्ति बढ़ने का खतरा है, लेकिन वैसे भी भूमिगत जलस्तर बनाये रखने और बढ़ाने का प्रयास बहुत गंभीरता से हो नहीं रहा है. इसका प्रमाण यह है कि कई साल पहले निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद अब तक सार्वजनिक वाटर हार्वेस्टिंग की परियोजना पर काम शुरू तक नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें