Advertisement
विदेशी नागरिक को ले पसोपेश में रांची पुलिस गृह विभाग को भेजा पत्र
रांची : अफ्रीका के घाना निवासी एमानुएल ओनियेका ओकपारा जेल से आजाद होने के बाद भी घर नहीं जा पा रहे हैं. वजह है उनका पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज नहीं होना. रांची पुलिस भी पसोपेश में है कि आखिर विदेशी नागरिक को उसके घर सुरक्षित कैसे पहुंचाया जाये. इस संबंध में रांची पुलिस ने गृह […]
रांची : अफ्रीका के घाना निवासी एमानुएल ओनियेका ओकपारा जेल से आजाद होने के बाद भी घर नहीं जा पा रहे हैं. वजह है उनका पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज नहीं होना.
रांची पुलिस भी पसोपेश में है कि आखिर विदेशी नागरिक को उसके घर सुरक्षित कैसे पहुंचाया जाये. इस संबंध में रांची पुलिस ने गृह विभाग को पत्र लिख कर विदेशी नागरिक के मामले में मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया है. एमानुएल ओनियेका व अगस्त 2014 से बिरसा केंद्रीय कारा रांची में बंद थे. सितंबर 2017 में ही उसके तीन साल की सजा समाप्त हो गयी थी. लेकिन जमानतदार नहीं मिलने के कारण जेल से रिहा नहीं हो पा रहे थे.
कुछ दिनों पूर्व जब वे रिहा हुए, तो उसे घाना भेजने के लिए एंबेसी (दूतावास) से संपर्क किया गया. लेकिन एंबेसी की कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से उसे फिलहाल कोतवाली थाने में ही मेहमान की तरह रखा गया है. उसे साइबर फ्रॉड के मामले में तीन साल की सजा सुनायी गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement