Advertisement
दो सत्र में हुई जेइइ एडवांस्ड की ऑनलाइन परीक्षा, फिजिक्स व गणित ने उलझाया
पहली बार ऑनलाइन माध्यम से ली गयी परीक्षा रांची : 23 आइआइटी समेत देश के छह अन्य प्रमुख तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा ली गयी. परीक्षा में दो पेपर थे. पहला पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न सिलेबस से ही थे, लेकिन पहली बार ऑनलाइन होने […]
पहली बार ऑनलाइन माध्यम से ली गयी परीक्षा
रांची : 23 आइआइटी समेत देश के छह अन्य प्रमुख तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा ली गयी. परीक्षा में दो पेपर थे. पहला पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न सिलेबस से ही थे, लेकिन पहली बार ऑनलाइन होने की वजह से परेशानी हुई. हालांकि परीक्षा से पूर्व आइआइटी कानपुर के द्वारा मॉक टेस्ट की सुविधा दी गयी थी.
कई परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के कई ऐसे प्रश्न थे, जिनका सही उत्तर जानते हुए भी तकनीकी कारणों से गलती हो गयी. परीक्षार्थियों ने फिजिक्स को कठिन माना है. सुबह नौ बजे से शुरू होनेवाले पहले सत्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर आने लगे थे. टाटीसिलवे, तुपुदाना स्थित आइओएन डिजिटल सेंटर व ऑक्सफोर्ड स्कूल में परीक्षा ली गयी. इस वर्ष पहली बार ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली गयी. परीक्षा के इस पैटर्न को लेकर जहां कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे सामान्य थे, तो वहीं कुछ के चेहरे उतरे हुए थे.
इन आइआइटी में मिलेगा नामांकन
आइआइटी बांबे, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी मद्रास, आइआइटी कानपुर, आइआइटी बीएचयू बनारस, आइआइटी गुवाहाटी, आइआइटी हैदराबाद, आइआइटी गांधीनगर, आइआइटी मंडी, आइआइटी गोवा, आइआइटी पटना, आइआइटी रोपड़, आइआइटी धारवाड़, आइआइटी पलक्कड़, आइआइटी भिलाई, आइआइटी तिरूपति, आइआइटी जोधपुर, आइआइटी जम्मू, आइआइटी इंदौर, आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी रूड़की व आइआइटी धनबाद.
10 जून को परिणाम
25 मई को उत्तर कुंजी जारी की जायेगी. इसके बाद 29 मई को परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जेइइ एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जारी की जायेगी. इसके बाद स्टूडेंट्स अपने संभावित प्राप्तांकों का अनुमान लगा पायेंगे. 10 जून को जेइइ-एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित किया जायेगा.
परीक्षार्थियों ने कहा
पहली बार जेइइ एडवांस्ड की ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. एग्जाम के प्रेशर के साथ-साथ ऑनलाइन का प्रेशर भी था. गणित में कुछ ट्रिकी सवाल पूछे गये थे. मुझे गणित विषय में परेशानी हुई. ओवरऑल परीक्षा अच्छी गयी है.
– सौरभ कुमार
फिजिक्स के प्रश्न मुझे कठिन लगे. वेबसाइट पर उपलब्ध मॉक टेस्ट का अभ्यास किया था, परीक्षा में उसका लाभ जरूर मिला. परीक्षा में शामिल होने से पहले तक डर था, लेकिन ऑनलाइन माध्यम आसान है.
– निशा भारती
सभी सब्जेक्ट के प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही आये थे. इसलिए घबड़ायी नहीं. सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की, लेकिन ऑनलाइन सिस्टम में उलझने की वजह से बेहतर नहीं कर पायी. प्रश्न ट्रिकी बेस्ड थे. इसलिए हल करने में थोड़ी कठिनाई हुई.
– अभिलाषा कुमारी
2270 से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल
परीक्षा में 2270 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए़ इनमें से टाटीसिलवे केंद्र पर 1133 व तुपुदाना केंद्र पर 1037 परीक्षार्थी शामिल थे. वहीं ऑक्सफोर्ड स्कूल में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement