14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में लगे पंडित शुक्ल की प्रतिमा

रांची : पंडित राजकुमार शुक्ल की पुण्यतिथि विधानसभा सभागार में रविवार को पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान झारखंड इकाई द्वारा मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शिरकत की. श्री सिंह ने कहा कि राजकुमार शुक्ल किसानों के नेता थे. चंपारण आंदोलन विश्व का पहला किसान आंदोलन था, जिसने […]

रांची : पंडित राजकुमार शुक्ल की पुण्यतिथि विधानसभा सभागार में रविवार को पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान झारखंड इकाई द्वारा मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शिरकत की. श्री सिंह ने कहा कि राजकुमार शुक्ल किसानों के नेता थे. चंपारण आंदोलन विश्व का पहला किसान आंदोलन था, जिसने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी और देश की दशा व दिशा तय करने में सहायक सिद्ध हुआ.
नगर विकास मंत्री ने पंडित शुक्ल की आदमकद प्रतिमा राजधानी के प्रमुख स्थान पर स्थापित करने की बात कही.पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पंडित शुक्ल स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सिपाही थे. उनके द्वारा किया गया सत्याग्रह पहली बार चंपारण की धरती पर सफल हुआ. श्री सहाय ने कहा कि आज गांधी और शुक्ल के ऊपर संवाद में कमी आयी है.
किसानों की हालत उन दिनों की उपेक्षा ज्यादा चिंताजनक है.
विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण आंदोलन गंगोत्री समान है, जहां से चंपारण की धारा प्रभावित हुई. उन्होंने शुक्ल को बिहार सरकार द्वारा अनुसंशित भारत रत्न की सिफारिश पर कहा कि झारखंड के सभी जनप्रतिनिधि की ओर से मुख्यमंत्री के माध्यम से केंद्र सरकार को मांगपत्र भेजा जायेगा.
संस्थान के राज्य इकाई अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पंडित शुक्ल इतिहास के वे पृष्ठ हैं, जिसे वर्तमान में भी भुलाया नहीं जा सकता. संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश भट्ट ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा भारत रत्न की अनुशंसा पर देश के सभी राज्यों के राजनीतिक दलों को केंद्र सरकार को लिखित अनुरोध पत्र भेजना चाहिए.
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश रंजन, हरि राम, विधानसभा के संयुक्त सचिव मिथलेश कुमार मिश्रा, अरुण सज्जन, हेमंत कुमार, जयश्री जयंती, रेणु, वाल्मीकि शर्मा, नवीन राय, महेंद्र प्रसाद शर्मा, अरुण राय आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश बालमुकुंद राय, अजय शर्मा, नीरज भट्ट, सुनील शर्मा, अजित कुमार, बबन राय, नयन, राजेश राणा, अजीत कुमार राय उपस्थित थे.
संजीवन फैमिली को नंबर वन का पुरस्कार
रांची : डोरंडा गौरीशंकर नगर स्थित स्नेहविला अपार्टमेंट में रविवार को प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. फैमिली नंबर वन का पुरस्कार संजीवन कुमार साहू के परिवार को मिला. इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर्स बरियातू से राजन सोनी, लवसंस मॉल से संदीप चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने विजेताअों को पुरस्कृत किया .
प्रतियोगिता के विजेता
चित्रकला : प्रथम रोशनी राय, द्वितीय आर्या, तृतीय दृष्टि, चतुर्थ शिवा.
क्वाइन बैलेंसिंग : प्रथम किशोर, द्वितीय नीरज कुमार, तृतीय सूर्या, चतुर्थ नवीन व पांचवां युवराज.
पासिंग द बॉल (महिला) : प्रथम डॉली, द्वितीय सुषमा, तृतीय भारती देवी, चतुर्थ नीलम देवी, पांचवां प्रथमी महतो.
पासिंग द बॉल (बच्चों के लिए) : प्रथम आर्या, द्वितीय ऋद्धि, तृतीय रेचल, चतुर्थ शिवा, पांचवां मयंक.
पासिंग द बॉल (पुरुषों के लिए) : प्रथम अमृतेश, द्वितीय नीरज, तृतीय सूर्या, चतुर्थ युवराज, पांचवां सुशांक.
डांस : प्रथम रेचल, द्वितीय ऋद्धि, तृतीय राही, चतुर्थ भागवती, पांचवां दिव्या.
मेमोरी गेम : प्रथम माया नीलम, द्वितीय नीलम देवी, तृतीय सुषमा, चतुर्थ भारती देवी, पांचवां प्रथमी महतो रही.
डांस एंड फ्रीज : प्रथम ऋद्धि, द्वितीय सोनम, तृतीय रेचल, चतुर्थ राहेल, पांचवां दिव्या.
बॉल बैलेंसिंग (महिलाओं के लिए) : प्रथम सुषमा, द्वितीय खुशी, तृतीय काजल, चतुर्थ प्रथमी, पांचवां नीलम.
बॉल बैलेंसिंग (पुरुषों के लिए) : प्रथम सूर्या, द्वितीय सुशांक, तृतीय मनीष, चतुर्थ उज्ज्वल, पांचवां अमृतेश.
आंधी-बािरश से काफी नुकसान, कई क्षेत्रों में बिजली गुल
रविवार की दोपहर आयी आंधी-बारिश से प्रखंडों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी से कई घरों की छत उड़ने की खबर है. कई जगहों पर पेड़ों के गिरने से रोड जाम की स्थिति हो गयी. बाद में पेड़ों को हटा कर आवागमन सुगम कराया गया है. आंधी से बिजली के पोल व तार गिरने की भी सूचना है. जिस कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी.
कई घरों के छप्पर उड़े, परिवार बेघर
पिस्कानगड़ी. रविवार की दोपहर आयी आंधी-बारिश से नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी बर्बादी हुई. कई कच्चे घरों की छप्पर उड़ गयी. जिससे परिवार बेघर हो गये हैं.
कई पेड़ जड़ से उखड़ कर रोड पर गिर गये. जिससे रोड जाम की स्थिति हो गयी. मेला टिकरा मुहल्ला के चंद्रदीप महतो, कपिल महतो, कृष्णा महतो, प्रकाश महतो, पनछिनगा के राकेश सिंह, एफसीआइ गोदाम के समीप रहनेवाले छोटू मिंज, साहेर सेमरटोली के राजकुमार महतो, तेतरू महतो, फूलचंद महतो, रमेश महतो, अरुण महतो, ईश्वर महतो, देवरी के शहादत अंसारी, कुंडला टोली के मदन महतो, कतरपा के संजय साहू, शिबा मुंडा, अंजीत सिंह, बसिला के हसीब अंसारी, इसराफिल अंसारी, मोबारक अंसारी व भदवा उरांव के अलावा नगड़ी के रामजी केसरी सहित चौक की कई दुकानों का छप्पर उड़ गया. वहीं बारिश से खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
बेड़ो व नगड़ी में बिजली ठप
इटकी. आंधी-बारिश के कारण हटिया ग्रिड से बेड़ो के बीच 11 हजार व 33 हजार लाइन में कई स्थानों पर खराबी आ गयी. इस कारण शाम करीब चार बजे से इटकी के अलावा बेड़ो व नगड़ी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार देर रात तक बिजली बहाल करने की संभावना जतायी गयी है.
घर पर गिरा पेड़, सामान बर्बाद
सिकिदिरी. आंधी-बारिश से कई घरों की छप्पर उड़ गयी. पांचा पंचायत के गुडू निवासी महेश साहू के घर पर जामुन का पेड़ गिर गया. जिससे काफी क्षति हुई है. इधर, हतवाल गांव के बानेश्वर महतो के घर में बांस का बुदा गिर पड़ा. हतवाल में ही बिजली के तीन पोल गिर गये. मुखिया सोनामनी देवी ने नुकसान का जायजा लिया. इधर तेज हवा के कारण कई जगह बिजली तार पर पेड़ गिरने से बिजली ठप हो गयी है.
दुकानदारों के टेंट उड़े
नामकुम. रविवार बाजार में कई फुटकर दुकानदारों के टेंट उड़ गया. कई जगहों पर पेड़ की डाल टूटने से आवागमन पर असर पड़ा.
गोदाम की शीट उड़ी, 200 क्विंटल चावल भीगा
कांके : प्रखंड परिसर स्थित झारखंड खाद्य निगम की पुरानी राशन गोदाम की छत में लगा एसबेस्टस आंधी से उड़ गया. जिससे गोदाम में बारिश का पानी घुस जाने से गोदाम में रखा राष्ट्रीय खाद्य योजना का लगभग 200 क्विंटल चावल भीग कर बर्बाद हो गया. सूचना मिलने पर एजीएम वीके सिंह व डीलर नेसार अहमद पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. इधर, आंधी-पानी से कई जगह पेड़ गिर गये.
बिजली के तार भी पोल से गिर गये. प्रेमनगर, चूड़ीटोला, बाजारटाड़, अरसंडे व बोड़ेया में पेड़ गिरने की सूचना है. इन जगहों में बिजली के तार भी पोल से गिर कर क्षतिग्रस्त हो गये. आंधी के बाद से विद्युत सबस्टेशन से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें