अनगड़ा : थाना क्षेत्र के सिरका मेढ़ेटूंगरी स्थित कुआं से रविवार की सुबह एक युवती का शव बरामद किया गया. हत्या गला दबा कर व पत्थर से कूच कर की गयी है. उसके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जतायी जा रही है. शव अर्द्धनग्न था.
शव की पहचान गांव के ही लखीराम महतो की पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गयी. बताया गया कि शनिवार की शाम संगीता को फोन आया था. इसके बाद वह घर से निकली. लेकिन रात में नहीं लौटी.
सुबह उसकी लाश कुएं में देखी गयी. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर संगीता का चप्पल व एक टाई बरामद किया है. संगीता के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. मामले के उदभेदन के लिए खोजी कुत्ते को लगाया गया है. इस संबंध में गांव के ही चार युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें एक युवती का कथित प्रेमी बताया जा रहा. पुलिस की छानबीन जारी है.
मामले को सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा व थाना प्रभारी रामबाबू मंडल स्वयं देख रहे हैं. इधर हेसल खीराटोली में मांगु उरांव नामक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.