Advertisement
प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव से मिला चेंबर
जीएक्सटी व अन्य कैरी बैग के प्रचलन की दिशा में स्थिति स्पष्ट करने की मांग रांची : झारखंड में प्लास्टिक कैरी बैग पर जारी प्रतिबंध को लेकर झारखंड चेंबर के सदस्य बुधवार को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी से मिले. सदस्यों ने कहा कि राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग […]
जीएक्सटी व अन्य कैरी बैग के प्रचलन की दिशा में स्थिति स्पष्ट करने की मांग
रांची : झारखंड में प्लास्टिक कैरी बैग पर जारी प्रतिबंध को लेकर झारखंड चेंबर के सदस्य बुधवार को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी से मिले. सदस्यों ने कहा कि राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री व उत्पादन पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
इस बीच कई सारी कंपनियां आ रही हैं, जिनका प्रोडक्ट प्लास्टिक नहीं बताया जा रहा है. उनके द्वारा जीएक्सटी एवं अन्य कैरी बैग को प्रचलित किया जा रहा है. ऐसी कंपनियों के पास देश के कुछ प्रतिष्ठित लैब जैसे सीपैट की टेस्ट रिपोर्ट भी है, जो यह प्रमाणित करता है कि उनका प्रोडक्ट प्लास्टिक नहीं है, लेकिन जीएक्सटी सहित अन्य इस प्रकार के कैरी बैग के प्रचलन की दिशा में सरकार द्वारा कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण उन कंपनियों के बीच भी संशय बरकरार है.
झारखंड चेंबर ने इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने की मांग की है, ताकि तय समय में जांच कर प्लास्टिक मुक्त थैलों की बिक्री सहज रूप में सुनिश्चित कर सकें.
चेंबर के सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दों पर बोर्ड के सदस्य सचिव ने भी केंद्रीय पॉल्यूशन बोर्ड, छत्तीसगढ़ पॉल्यूशन बोर्ड व सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के अधिकारियों से बात की. साथ ही जल्द ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर नागरिक सुविधा उप समिति के चेयरमैन विकास विजयवर्गीय, प्रदूषण नियंत्रण उप समिति के मुकेश कुमार आदि थे.
आपदा प्रबंधन उपसमिति की बैठक : झारखंड चेंबर की आपदा प्रबंधन उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन राहिल जफर ने की. सदस्यों ने कहा कि आगजनी की घटनाएं जागरूकता की कमी से होती हैं.
पिछले डेढ़ महीने में राजधानी में छह से सात आगजनी की घटनाएं हुई हैं. निर्णय लिया गया कि आपदा प्रबंधन से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए चेंबर कार्यशाला आयोजित करेगी. बैठक में सदस्य यशवर्द्धित सिंह, ऋतिक राज, राहुल सिंघानिया, शुभेंदु पॉल, पुनीत बेदी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement