Advertisement
महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने पानी की मांग को लेकर किया प्राचार्य का घेराव
कॉलेज में सिक्यूरिटी, फैकल्टी, लैब, लाइब्रेरी, मेस की बतायी समस्याएं छात्राओं ने बाथरूम व शौचालय की सफाई कराने की भी मांग की रांची : महिला सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, थड़पखना के छात्रावास में पानी नहीं मिलने से परेशान छात्राअों ने बुधवार को प्राचार्य का घेराव किया. लगभग 200 की संख्या में पहुंची छात्राओं ने पानी सहित […]
कॉलेज में सिक्यूरिटी, फैकल्टी, लैब, लाइब्रेरी, मेस की बतायी समस्याएं
छात्राओं ने बाथरूम व शौचालय की सफाई कराने की भी मांग की
रांची : महिला सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, थड़पखना के छात्रावास में पानी नहीं मिलने से परेशान छात्राअों ने बुधवार को प्राचार्य का घेराव किया.
लगभग 200 की संख्या में पहुंची छात्राओं ने पानी सहित मेस की स्थिति सुधारने तथा बाथरूम व शौचालय की सफाई की मांग की. छात्राअों का नेतृत्व अनुष्का लाल कर रही थी. अनुष्का ने प्राचार्य से कहा कि मेस में खाना नहीं मिलने से छात्राएं बाहर की चीजें खाने को मजबूरन हैं. इस कारण कई छात्राएं बीमार हैं. छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा है. प्राचार्य ने छात्राओं से कहा कि इतना कम पैसा में क्या-क्या इंतजाम करें. छात्राअों ने बताया कि छात्रावास में न तो सिक्यूरिटी गार्ड है और न ही मेडिकल, खेल सामग्री व लाइब्रेरी की सुविधा है. छात्रावास भी जर्जर है. फैकल्टी की कमी है. लैब सही नहीं है.
टैंकर से पानी उपलब्ध कराया गया
इधर, छात्राओं के घेराव व हंगामा को देखते हुए प्राचार्य ने पानी का टैंकर मंगवा कर छात्राओं को पानी उपलब्ध कराया. प्राचार्य ने छात्राअों को आश्वस्त किया है कि उनकी सभी समस्याओं को शीघ्र दूर किया जायेगा.
छात्राओं ने शिक्षा मंत्री से बात की, आज मिलेंगी
छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष से ही शिक्षा मंत्री नीरा यादव से मोबाइल पर बात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया. शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को छात्राअों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया है.
समस्याएं दूर करने के लिए 48 घंटे की मोहलत
एनएसयूआइ की प्रदेश सचिव अनुष्का लाल ने कहा कि प्राचार्य को समस्याएं दूर करने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गयी है. समस्याएं दूर नहीं होने पर छात्राएं आंदोलन करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement