11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गांवों की पढ़ी-लिखी लड़कियों को ट्रेनिंग देकर एएनएम के रूप में बहाल करें: रघुवर

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की फ्लैगशिप योजना की हुई समीक्षा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में चल रही फ्लैगशिप योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें श्री दास ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्कूलों की कमी है. अफसरों को उन क्षेत्रों में स्कूल खोलने पर जोर देना […]

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की फ्लैगशिप योजना की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में चल रही फ्लैगशिप योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें श्री दास ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्कूलों की कमी है.
अफसरों को उन क्षेत्रों में स्कूल खोलने पर जोर देना होगा. राज्य में मॉडल स्कूलों में नामांकन बढ़ाये जाने चाहिए. जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां उसी गांव के पढ़े-लिखे लोगों को घंटी आधारित कक्षा के लिए नियुक्त करें. गांव की पढ़ी-लिखी लड़कियों को एएनएम के रूप में नियुक्त करें. उनको उचित प्रशिक्षण देकर हेल्थ सेंटर में नियुक्त करें.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समीक्षा बैठक में उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठकें करें और उन्हें स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करें. साथ ही निर्देश दिया कि सभी जिले मॉनसून के पूर्व अधिकतम कार्यों को पूरा कर लें. गांवों में दीवार लेखन द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रतीक्षा सूची के लाभुकों का नाम प्रदर्शित करें.
प्रमंडल के जिलों में सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को स्कूल, आंगनबाड़ी, हेल्थ सेंटर आदि को प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिये. कहा कि ऊर्जा विभाग ने पूरे राज्य में हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए समय सीमा निर्धारित की है.
उपायुक्तों को लक्ष्य पूरा करने के लिए हर 10 दिन में समय सीमा की समीक्षा करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने उद्यमी बोर्ड व पंचायती राज के तहत प्रखंड समन्वयकों के माध्यम से उपायुक्त गांवों में उपलब्ध कराये जा रहे बिजली कनेक्शन की थर्ड पार्टी जांच के निर्देश भी दिये.
हर दिन किसी एक योजना की समीक्षा करें उपायुक्त
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे हर दिन फ्लैगशिप योजनाओं में किसी एक की समीक्षा करें. कहा कि अभियान चला कर 500 और उससे अधिक की आदिवासी आबादी वाले गांव में केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए 30 जून को हूल दिवस के दिन से एक महीने का विशेष अभियान चलेगा.
इसमें सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाना, उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब वितरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मिशन इंद्र धनुष (टीकाकरण) योजना का लाभ शत प्रतिशत ग्रामीण आबादी तक पहुंचाया जायेगा.
दो अक्तूबर तक पूरा करना है शौचालय निर्माण का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के साथ शौचालयों के उपयोग के लिए जागरूकता एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम चलाया जाना भी आवश्यक है.
हर हाल में इस साल दो अक्तूबर 2018 तक राज्य में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा कर राज्य को खुले में शौच से मुक्त करना है. उन्होंने उज्ज्वला योजना का लक्ष्य हासिल करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाने की जरूरत बतायी. उज्ज्वला प्लस के तहत सूची तैयार कर लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया.
20 से 29 जून तक कृषि महोत्सव का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 मई को राज्य में जल संग्रहण दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान पूरे राज्य में एक साथ 1000 तालाब के निर्माण की शुरुआत होगी. 20 से 29 जून तक प्रत्येक प्रखंड में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव में किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल समेत विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्त समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें