13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठ का डंका पीट रही है भाजपा सरकार: डिसूजा

कर्मचारियों की मांगें होंगी पूरी, निकाला गया आदेश रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल से मिला. संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आदेश निकालने के लिए उन्हें बधाई दी. मालूम हो कि महासंघ ने 23 फरवरी को 21 सूत्री मांगों […]

कर्मचारियों की मांगें होंगी पूरी, निकाला गया आदेश

रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल से मिला. संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आदेश निकालने के लिए उन्हें बधाई दी. मालूम हो कि महासंघ ने 23 फरवरी को 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन किया था. मांग पत्र के आलोक में केंद्र के अनुरूप सातवें वेतन आयोग की सभी अनुशंसा को लागू करने का आदेश जारी किया. साथ ही छठे वेतन आयोग के शेष सभी लाभ को देने, कर्मचारियों को परिवहन भत्ता, शिक्षण भत्ता, चिकित्सा भत्ता देने का निर्देश दिया गया.
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित सभी निरीक्षक/ पर्यवेक्षक संवर्ग का संशोधित वेतनमान 6500-10500 व ग्रेड पे 4600 देने का आश्वासन मिला. पंचायत सचिव को ग्रेड पे 2400 देने, पद के अनुरूप प्रोन्नति देने का आदेश भी जारी किया गया. प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, अध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल, गणेश प्रसाद सिंह, बिनोद कुमार, समर गुप्ता, विजय सिन्हा, सुशील कुमार शरण, अनिरुद्ध सिंह, सूरज कुमार, नीरज लिंडा, रामजी दास आदि शामिल थे.
बधाई दी
कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिल कर संघ ने दी बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें