Advertisement
वर्किंग वीमेंस हॉस्टल के सामने पार्क बनाने का किया गया विरोध
हॉस्टल का रास्ता बाधित करने का महिलाओं ने लगाया आरोप रांची : नगड़ा टोली स्थित वर्किंग वीमेंस हॉस्टल से सटा कर पार्क के निर्माण का हॉस्टल में रहनेवाली महिलाएं व युवतियां विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि पार्क बनाने के लिए हॉस्टल के एकमात्र गेट को चहारदीवारी बना कर बंद कर दिया गया […]
हॉस्टल का रास्ता बाधित करने का महिलाओं ने लगाया आरोप
रांची : नगड़ा टोली स्थित वर्किंग वीमेंस हॉस्टल से सटा कर पार्क के निर्माण का हॉस्टल में रहनेवाली महिलाएं व युवतियां विरोध कर रही हैं.
उनका कहना है कि पार्क बनाने के लिए हॉस्टल के एकमात्र गेट को चहारदीवारी बना कर बंद कर दिया गया है. हॉस्टल आने-जाने के लिए पहले पार्क के भीतर जाना होता है, जबकि पार्क का गेट भी जंजीर के आधा बंद रखा गया है. हॉस्टल से स्कूटी तक निकालने में परेशान हो रही है.
यहां रह रही युवतियां एवं महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जता रही हैं. उनका कहना है कि हॉस्टल के गेट के सामने ही सीमेंट की कुर्सी लगा दी गयी है, जहां लोग बैठते हैं. इसके ठीक सामने हॉस्टल के अंदर पानी की टंकी है और कपड़ा-बर्तन धोने का स्थान है. इससे महिलाओं की प्राइवेसी पर असर पड़ रहा है. गेट पर जंजीर लगाने से हॉस्टल के भीतर गैस सिलिंडर की गाड़ी या भारी सामान लाने व ले जाने में दिक्कत आ रही है़
गेट दूसरी ओर शिफ्ट होगा : रोशनी खलखो
इस मामले में वार्ड 19 की पार्षद रोशनी खलखो का कहना है कि हॉस्टल के सामने निगम की जमीन है़ नगर विकास की योजना है कि शहर में पार्क बने़ यहां मनचलों का अड्डा लगा रहता था़ कचड़ा जमा होता था़ स्थानीय लोगों ने पार्क बनाने का प्रपोजल दिया़ उनके कहने पर पार्क बनाने की अनुशंसा की़ हॉस्टल की कुछ लड़कियां भी पार्क बनाने का समर्थन कर रही हैं. रही बात गेट बंद कराने की, तो हॉस्टल के गेट को दूसरी ओर शिफ्ट करने की योजना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement