Advertisement
रांची : पानी कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूल रहे थे दो युवक, लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
हटिया : पटेल नगर में गुरुवार दोपहर पानी कनेक्शन देने के नाम पर पैसा वसूल रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जगन्नाथपुर पुलिस को सौंप दिया. युवकों का नाम बबलू साह व राहुल कुमार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक तीन दिन से क्षेत्र में आकर नगर निगम […]
हटिया : पटेल नगर में गुरुवार दोपहर पानी कनेक्शन देने के नाम पर पैसा वसूल रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जगन्नाथपुर पुलिस को सौंप दिया. युवकों का नाम बबलू साह व राहुल कुमार बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक तीन दिन से क्षेत्र में आकर नगर निगम द्वारा पानी कनेक्शन देने नाम पर किसी से दो हजार, किसी से तीन हजार तो किसी से पांच सौ रुपये की वसूली कर रहे थे.
जबकि, पटेल नगर में पानी की पाइप लाइन नहीं बिछी है और न ही सप्लाइ पानी आता है. गुरुवार को युवकों ने रामचंदर प्रसाद से तीन हजार, सुषमा देवी से 500 रुपये वसूला था. जबकि, इन्हें कोई रसीद नहीं दिया जा रहा था. शक होने पर स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद को सूचना दी.
सूचना पर पहुंचे पार्षद निरंजन कुमार ने युवकों से पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ. उसके बाद मामले को लेकर नगर निगम के वाटर बोर्ड के अधिकारी एम पांडेय से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि नगर निगम से एेसा कोई भी आदेश नहीं हुआ है. जिसके बाद लोगों ने दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया.
कोकर और लालपुर समेत शहर के बड़े हिस्से को नहीं मिला पानी
रांची : कोकर, लालपुर, चुटिया, रेलवे स्टेशन और नामकुम समेत राजधानी के बड़े हिस्से में गुरुवार को जलापूर्ति नहीं हुई. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये शेड्यूल से भी जलापूर्ति नहीं हो सकी. बूटी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि रातू रोड में सप्लाई करना था.
कोकर लाइन में कुछ तकनीकी वजहों से आपूर्ति नहीं हो सकी. अब अगले दिन कोकर लाइन में आपूर्ति की जायेगी. इधर, पिस्का मोड़ इलाके में भी बिजली न रहने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. गोंदा के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने बताया कि तीन बजे से रातू रोड इलाके में जलापूर्ति बूटी से की गयी, लेकिन उस समय पिस्का मोड़ में ट्रांसफारमर रिपेयरिंग का काम चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement