रांची : एचइसी में ऑन जॉब ट्रेनिंग स्कीम जून माह से शुरू होगी. इसके लिए पूर्व में आवेदन मांगा गया था. सबसे पहले वेल्डिंग, गेयर तकनीक व नन डिस्ट्रक्टिव तकनीक का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण छह माह का होगा.
प्रशिक्षण की अवधि और छह माह तक के लिए बढ़ायी जा सकती है. ट्रेनिंग इंजीनियर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए होगी. प्रोडक्शन, क्वालिटी, मैंटेनेंस, डिजाइन, डेवलपमेंट एवं प्रोजेक्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. बेचलर डिग्री, पीजी डिग्री एवं अन्य प्रोफेशनल कोर्स के लिए फायनेंस, एचआर, मार्केटिंग, पी एंड ए, लॉ, कंपनी सेक्रेटरी, फायर एंड सेफ्टी, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, सिस्टम एवं पब्लिक रिलेशन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इंजीनियरिंग डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा के लिए प्रोडक्शन, क्वालिटी, मेंटेनेंस, डिजाइन, मार्केटिंग एवं बिजनेस डेवलपमेंट, मैंटेनेंस एवं प्रोजेक्ट के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी लोगों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. वहीं, अगर प्रबंधन को आवश्यकता हुई, तो सप्लाई में नौकरी भी दी जायेगी.
कोई प्रशिक्षणकर्ता बिना सूचना के सात दिनों तक अनुपस्थित पाये गये, तो उनकी ट्रेनिंग को समाप्त कर दिया जायेगा. ट्रेनिंग करने वाले को स्टाइपेंड नहीं दिया जायेगा. प्रतिदिन 50 रुपये पॉकेट खर्च दिया जायेगा. मालूम हो कि प्रबंधन ने यह स्कीम शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए शुरू किया है, जिससे कि वे प्रशिक्षण लेकर कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
एचइसी सीएमडी के लिए निकला विज्ञापन
रांची. पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड ने एचइसी के सीएमडी पद के लिए विज्ञापन निकाला है. विज्ञापन में बोर्ड ने सीएमडी पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि दस जुलाई 2018 को दिन के तीन बजे तक निर्धारित की है. मालूम हो कि वर्तमान सीएमडी अभिजीत घोष 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.