Advertisement
रांची : सहायक रजिस्ट्रार व अन्य घरों में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाइकोर्ट कॉलोनी निवासी हाइकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र झा के घर से नकद सहित जेवरात चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार जावेद और मेंहदी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने उनके पास से रजिस्ट्रार के घर से चोरी की गयी एक […]
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाइकोर्ट कॉलोनी निवासी हाइकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र झा के घर से नकद सहित जेवरात चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार जावेद और मेंहदी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने उनके पास से रजिस्ट्रार के घर से चोरी की गयी एक मोबाइल बरामद की है. जावेद कडरू और छोटू हिंदपीढ़ी का रहनेवाला है. दोनों ने रजिस्ट्रार के घर से 50 हजार रुपये चोरी करने की जानकारी दी थी. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि उन्होंने रुपये खर्च कर दिये. दोनों ने हाइकोर्ट के वकील अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी नंद लाल तिवारी सहित एक अन्य घर में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. लेकिन पुलिस को उनके पास से चोरी के कोई जेवरात या रुपये नहीं मिले. मालूम हो कि हाइकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र झा के घर से चोरों ने नकद 80 हजार रुपये और पांच भर सोने के जेवरात सहित अन्य जेवरात की चोरी की थी. वह 27 फरवरी को दिल्ली गये थे.
चार मार्च को दिल्ली से वापस आने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. वहीं दूसरी ओर अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अधिवक्ता के घर से छह लाख के जेवरात और नकद आठ लाख की चोरी हुई थी. घटना तब हुई थी, जब वह होली में पैतृक आवास गढ़वा गये थे. वापस आने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement