Advertisement
रांची : रिम्स में पानी को तरस रहे मरीज और उनके परिजन
अव्यवस्था. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल का हाल रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भर्ती मरीज और उनके परिजन पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. पीने के पानी के साथ-साथ दैनिक कार्य के लिए भी मरीजों को पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. शुक्रवार शाम से वार्ड में पानी की समस्या […]
अव्यवस्था. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल का हाल
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भर्ती मरीज और उनके परिजन पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. पीने के पानी के साथ-साथ दैनिक कार्य के लिए भी मरीजों को पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. शुक्रवार शाम से वार्ड में पानी की समस्या और विकट हो गयी. प्रथम तल से लेकर चौथे तल तक हर वार्ड में पानी की सप्लाई बंद हो गयी थी.
पानी की समस्या खड़ी होने के बाद शाम सात बजे से लोगों ने पानी ढोना शुरू कर दिया था. मरीज के परिजन पीने के लिए बोतलबंद पानी खरीद कर ला रहे थे, तो दैनिक कार्य के लिए बाल्टी व बड़े बोतल में पानी ढोया जा रहा था.
मेडिसिन डॉ बी कुमार की यूनिट में भर्ती मरीज अनिल ने बताया कि पानी की समस्या की जानकारी रिम्स पदाधिकारियों को करायी थी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. सुरक्षा गार्ड ने बताया कि पानी की सप्लाई नहीं हुई है, इसलिए पानी की समस्या है. रात में पानी की सप्लाई शुरू होने से पानी चढ़ जायेगा. सूत्रों ने बताया कि रिम्स में तीन से चार छोटे ऑपरेशन भी प्रभावित हुए हैं.
पानी की सप्लाई नहीं हुई तो ऑपरेशन भी होगा प्रभावित : रिम्स में अगर शनिवार सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं हुई, तो बड़े व छोटे ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, प्रबंधन का कहना है कि पानी की सप्लाई शनिवार की सुबह होने की उम्मीद है, इसलिए ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement