Advertisement
रांची : उग्रवादियों व साइबर अपराधियों की संपत्ति की जायेगी जब्त
रांची : नक्सलियों को बैकफुट पर भेजने के बाद अब उनकी आर्थिक स्थिति पर सुरक्षा एजेंसियां प्रहार करेंगी. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक करनाल सिंह और झारखंड पुलिस के डीजीपी डीके पांडेय के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके तहत झारखंड के उग्रवादियों और साइबर अपराधियों सहित […]
रांची : नक्सलियों को बैकफुट पर भेजने के बाद अब उनकी आर्थिक स्थिति पर सुरक्षा एजेंसियां प्रहार करेंगी. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक करनाल सिंह और झारखंड पुलिस के डीजीपी डीके पांडेय के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके तहत झारखंड के उग्रवादियों और साइबर अपराधियों सहित अन्य अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कवायद तेज की जायेगी.
इस दौरान झारखंड पुलिस की ओर से वैसे उग्रवादियों, साइबर अपराधियों सहित अन्य अपराधियों की सूची ईडी को सौंपी गयी, जिनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जानी है. सूची में दो दर्जन से अधिक अपराधियों और उग्रवादियों के नाम हैं.
खास कर टीपीसी के उग्रवादियों और जामताड़ा के साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने पर ज्यादा जोर दिया गया है. वहीं वैसे मामले जिनमें ज्यादा पैसे बरामद हुए हैं, उसमें ईडी स्वत: संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई करेगा. बैठक में एडीजी अनुराग गुप्ता, प्रशांत सिंह, आरके मल्लिक, आइजी नवीन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
झारखंड के अफसरों को ईडी देगा टिप्स : बैठक के दौरान यह बात भी सामने आयी कि उग्रवादियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उनके हथियार और कारतूस आदि तक ही पुलिस का ज्यादा ध्यान रहता है.
इसलिए ईडी की ओर से झारखंड पुलिस के कनीय अफसरों काे यह ट्रेनिंग दी जायेगी कि वे आपराधिक मामलों के अनुसंधान के दौरान कैसे आर्थिक अपराध के बिंदु पर जांच करेंगे. साक्ष्यों का संकलन कैसे करेंगे. इसके अलावा प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की भी जानकारी दी जायेगी.
ईडी निदेशक व झारखंड पुलिस के अफसरों की हुई बैठक में लिया गया निर्णय
तमाड़ नक्सली कांड की डीजीपी ने की समीक्षा
दो दिन पूर्व तमाड़ में माओवादियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या और वाहनों को जलाये जाने के मामले की समीक्षा डीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में की. इस दौरान मातहत अफसरों को घटना में शामिल नक्सली महराजा प्रमाणिक और उसके दस्ते के खिलाफ कार्रवाई करने काे कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement