Advertisement
बार काउंसिल चुनाव में उठाये गये कदम पूरे देश में लागू
बीसीआइ के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी लगायी मुहर काउंसिल का चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा : रिटर्निंग ऑफिसर रांची : हाल ही में संपन्न हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव के दौरान पहली बार उठाये गये कदम को पूरे देश में लागू किया गया है. बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) ने […]
बीसीआइ के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी लगायी मुहर
काउंसिल का चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा : रिटर्निंग ऑफिसर
रांची : हाल ही में संपन्न हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव के दौरान पहली बार उठाये गये कदम को पूरे देश में लागू किया गया है. बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) ने निष्पक्ष चुनाव कराने में झारखंड को मिली सफलता से उत्साहित होकर इसे पूरे देश में लागू किया है.
बीसीआइ के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सहमति जतायी है. झारखंड चुनाव के रिटर्निंग अॉफिसर कुमार गणेश दत्त ने पहली बार शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई निर्देश दिये थे. मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चुनाव कराया गया.
मतदाता को आधार कार्ड या निर्वाचन आयोग का वोटर कार्ड दिखाने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश करने व वोट देने दिया गया. अन्य कोई कार्ड चुनाव के लिए मान्य नहीं था. बैलेट बॉक्स को डबल सील किया गया. स्ट्रांग रूम व मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहे. इस संबंध में रिटर्निंग अॉफिसर कुमार गणेश दत्त ने बताया कि चुनाव में किये गये प्रयोग को पूरे देश में लागू करने से झारखंड का गाैरव बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement