रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के नये सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बार काउंसिल के 25 सदस्यों का चुनाव हो चुका है. आैपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका गजट प्रकाशन होगा. सभी के सहयोग से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. उक्त बातें रिटर्निंग अॉफिसर कुमार गणेश दत्त ने कही. वे शनिवार को डोरंडा स्थित काउंसिल मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री दत्त ने बताया कि सबसे अधिक अधिवक्ता निलेश कुमार को वोट प्राप्त हुआ, जबकि सबसे कम वोट अधिवक्ता महेश तिवारी को मिला.
Advertisement
निष्पक्ष चुनाव कराने में मिली सफलता : दत्त
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के नये सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बार काउंसिल के 25 सदस्यों का चुनाव हो चुका है. आैपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका गजट प्रकाशन होगा. सभी के सहयोग से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. उक्त बातें रिटर्निंग अॉफिसर कुमार […]
उन्होंने कहा कि कुल 17,444 वोटर थे. टोटल वैल्यू अॉफ वैलिड वोटस 13,11,800 रहा. उन्होंने यह भी बताया कि नियम के तहत 25 सदस्यों का निर्वाचन के बाद गजट प्रकाशित होता है. गजट प्रकाशन के बाद ही संपुष्टि होगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बीसीआइ व इलेक्शन ट्रिब्यूनल से निर्वाची सदस्यों का अनुमोदन कराना है. उन्होंने विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
विजयी उम्मीदवार (अधिक वोट लाने के क्रम में) : निलेश कुमार, राजीव रंजन, कुंदन प्रकाशन, मनोज कुमार नंबर-टू, एके रशीदी, अनिल कुमार तिवारी, प्रयाग महतो, प्रशांत कुमार सिंह, राम सुभग सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, हेमंत कुमार सिकरवार, अनिल कुमार महतो, राजकुमार, राजेंद्र कृष्ण, रिंकू कुमारी भगत, परमेश्वर मंडल, अमर कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, गोपेश्वर प्रसाद झा, बालेश्वर प्रसाद सिंह, संजय कुमार विद्रोही, अभय कुमार चतुर्वेदी, राधेश्याम गोस्वामी, धर्मेंद्र नारायण, महेश तिवारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement