13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कोच में टीटीइ व पुलिस भी महिलाएं होंगी : वेद प्रकाश

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए की जा रही है विशेष पहल रेलवे बोर्ड के निदेशक सूचना व प्रसार ने दी जानकारी रांची : महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल की जा रही है. यह जानकारी रेलवे बोर्ड के निदेशक सूचना व प्रसार वेद प्रकाश ने शनिवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा […]

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए की जा रही है विशेष पहल

रेलवे बोर्ड के निदेशक सूचना व प्रसार ने दी जानकारी
रांची : महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल की जा रही है. यह जानकारी रेलवे बोर्ड के निदेशक सूचना व प्रसार वेद प्रकाश ने शनिवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि पहले महिला कोच अंतिम में लगता था. अब इसे ट्रेनों के बीच में लगाया जा रहा है, ताकि उन्हें अधिक सुरक्षा प्रदान किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसमें महिला टीटीइ व महिला पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कृत संकल्प है. इसके लिए वर्ष 18-19 में 1.46.500 करोड़ रुपये निवेश किये जा रहे हैं. यह राशि पिछले साल की तुलना में 26.50 करोड़ रुपये अधिक है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में छह हजार किमी लाइन का विद्युतीकरण किया गया है. इसमें रांची-लोहरदगा सहित अन्य लाइनें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे की कई परियोजनाएं चल रही हैं, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. वहीं हजार किमी से अधिक लाइन बिछाने से लेकर विद्युतीकरण व अन्य योजनाओं पर कार्य चल रहा है. इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, अजीत सिंह यादव, नीरज कुमार, विशाल आनंद, अवनीश कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें