Advertisement
रांची : 7 पेटी अंग्रेजी व 4 बोरी पाउच शराब बरामद, असली में केमिकल मिला नकली शराब बनाने का चल रहा था धंधा
ओरमांझी : ओरमांझी थाना अंतर्गत पांचा गांव के समीप सुनसान जगह पर स्थित एक घर से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर सात पेटी अंग्रेजी व चार बोरी पाउच शराब (देशी शराब) बरामद किया. इसके अलावा घर में खाली बोतल भी मिली है, जिस पर ब्लेंडर प्राइड का रैपर चिपका है. घर से बोतल […]
ओरमांझी : ओरमांझी थाना अंतर्गत पांचा गांव के समीप सुनसान जगह पर स्थित एक घर से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर सात पेटी अंग्रेजी व चार बोरी पाउच शराब (देशी शराब) बरामद किया. इसके अलावा घर में खाली बोतल भी मिली है, जिस पर ब्लेंडर प्राइड का रैपर चिपका है.
घर से बोतल सील करनेवाली एक मशीन, दो बोतल व एक गैलन में रखा स्प्रीट भी बरामद किया गया है. इस संबंध में ओरमांझी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जिस जगह से शराब बरामद किया गया है वह घर या जमीन किसकी है, यह पता नहीं चल पाया है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी. बताया जा रहा है कि यहां एक बोतल असली शराब में केमिकल मिला कर आठ से 10 बोतल नकली शराब बनाने का धंधा चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement