13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगायी गयी युवती को लेने रांची पहुंची कश्मीर पुलिस

रांची: सेना अधिकारी की भगायी गयी पुत्री को लेने बुधवार को कश्मीर पुलिस रांची पहुंची. यहां टीम ने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया. बताया जाता है कि युवती बनारस निवासी अमन वर्मा नामक युवक के साथ भाग कर रांची पहुंची थी. इस संबंध में कश्मीर में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 14 मई को कोर्ट […]

रांची: सेना अधिकारी की भगायी गयी पुत्री को लेने बुधवार को कश्मीर पुलिस रांची पहुंची. यहां टीम ने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया. बताया जाता है कि युवती बनारस निवासी अमन वर्मा नामक युवक के साथ भाग कर रांची पहुंची थी. इस संबंध में कश्मीर में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 14 मई को कोर्ट बंद होने के कारण ट्रांजिट रिमांड नहीं मिल पाया, जिस कारण कश्मीर पुलिस उन्हें अपने साथ नहीं ले जा सकी.

संभावना है कि 15 मई को उन्हें कश्मीर ले जाया जायेगा. गौरतलब है कि आठ मई को कोतवाली पुलिस ने अपर बाजार स्थित जामा मसजिद के पास से युवती के साथ अमन वर्मा को गिरफ्तार किया था. सेना के अधिकारी कश्मीर के गुलमर्ग में पदस्थापित हैं.

क्या है मामला: पुलिस के समक्ष अमन वर्मा ने बताया था कि वह बनारस के चंदौली का रहनेवाला है. उसके घर के बगल में युवती का ननिहाल है. 31 जनवरी 2014 को शादी की नियत से दोनों घर से भाग निकले और रांची पहुंचे. अमन वर्मा का पिस्का मोड़ में रिश्तेदारी है. दोनों वहीं रहने लगे. इसकी जानकारी युवती को पिता को मिली, तब आठ फरवरी को लड़की को रांची से ले जाया गया था. लड़की को उसके पिता कश्मीर ले गये थे. कुछ दिनों बाद लड़की कश्मीर से अमन वर्मा के साथ फिर भाग गयी और रांची आ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें