रांची : विरोध मार्च के बाद पारा शिक्षकों को मोरहाबादी के चिल्ड्रेन पार्क रखा गया. राज्य के कई जिलों से पारा शिक्षक आंदोलन में भाग लेने यहां पहुंचे रहे हैं. पारा शिक्षकों की भीड़ में कुछ शिक्षकों से बात करने की कोशिश में था. तभी, भीड़ से लाल साड़ी पहने एक महिला चिल्लाते हुए निकली , जब लाठी खाना हो तो महिलाओं को आगे करो. जब कैमरे पर आना हो तो हमें पीछे कर देते हैं. नेता बनने में लगे हैं सब.
Advertisement
पारा शिक्षक आंदोलन : भीड़ से चीखती हुई निकली महिला, डंडे खाते वक्त महिला आगे और कैमरे पर नेता बनते हैं
रांची : विरोध मार्च के बाद पारा शिक्षकों को मोरहाबादी के चिल्ड्रेन पार्क रखा गया. राज्य के कई जिलों से पारा शिक्षक आंदोलन में भाग लेने यहां पहुंचे रहे हैं. पारा शिक्षकों की भीड़ में कुछ शिक्षकों से बात करने की कोशिश में था. तभी, भीड़ से लाल साड़ी पहने एक महिला चिल्लाते हुए निकली […]
कुछ इलेक्ट्रोनिक मीडिया वाले पारा शिक्षकों से बात कर रहे थे. चारो तरफ से लोगों ने अपने नेता और टीवी पत्रकार को घेर रखा था. इसी भीड़ से महिला नाराज होते निकली थी. उसकी नाराजगी दूर करने अचानक कुछ लोग आये और समझाते हुए ले गये. एक दूसरी महिला अपने किसी पुरुष साथी से आंदोलन की सफलता पर चर्चा कर रही थी. नेता जवाब दे रहे थे कि आंदोलन इतना सफल तो रहा. हम बैरिकेटिंग तक पहुंच गये.
अब वहां से हमें पुलिस ने आगे जाने नहीं दिया, तो क्या करे. कई शिक्षक हताश और निराश थे लेकिन सरकार की तरफ से आये न्यौते के बाद एक आस भी थी. आगे आंदोलन की दिशा क्या होगी ? कई लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता. किन – किन जिलों से लोग आये हैं कई लोग इस पर भी चुप थे.
पारा शिक्षकों को यहां रखा गया लेकिन यहां पीने के लिए पानी की सुविधा तक नहीं थी. चिल्ड्रेन पार्क के गार्ड परेशान थे वो अलग. बच्चों के पार्क में पारा शिक्षक झूले में बैठे थे. कोई वहां बनी हिरण, बांघ की मूर्तियों पर बैठा था. यहां तैनात गार्ड सभी को रोक रहे थे. शिक्षकों के अलग- अलग गुट बने थे. सभी चार- पांच की झुंड बनाकर बैठे थे और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे तो कहीं मौजूदा राजनीति पर चर्चा थी. राजनीतिक चर्चाओं को भी लिखा जा सकता है लेकिन ये मैं आपके विवेक पर छोड़ता हूं कि पारा शिक्षकों के आंदोलन में किस तरह की राजनीतिक चर्चा हो रही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement