रांची : लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर झालकोकर्मी एक मई को राजभवन के समक्ष अनशन करेंगे. कर्मी उच्चस्तरीय कमेटी की अनुशंसा लागू करने की मांग कर रहे हैं. झालकोकर्मियों की बैठक में कहा गया कि जनवरी 2017 में 58 दिनों के आंदोलन के बाद उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी ने एक साल के बाद अनुशंसा की है. इसमें छठा वेतनमान लागू करने की बात कही गयी है. अब तक कर्मियों को सेवानिवृत्ति का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
राज्य अलग होने के बाद से अब तक 53 कर्मियों की मौत हो गयी है. 144 कर्मी सेवानिवृत्त हो गये हैं. इनमें किसी को कोई वित्तीय लाभ नहीं दिया गया है. मांगों को लेकर झालकोकर्मी मुख्य सचिव से भी मिल चुके हैं. बैठक में अध्यक्ष दुर्गा कच्छप, संयोजक रवींद्र नाथ झा, कोषाध्यक्ष गंगाधर महतो भी मौजूद थे.