रांची : कुरमी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुरमी विकास मोर्चा की ओर से 23 अप्रैल को झारखंड बंद का अाह्वान किया गया है. बंद की पूर्व संध्या पर मोर्चा द्वारा रविवार की शाम छह बजे जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश महतो ने कहा कि इस बंद के कार्यक्रम में पूरे राज्य के कुरमी समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे और बंद को सफल बनायेंगे. उन्होंने कहा कि कुरमी समुदाय की संस्कृति, रहन-सहन और भाषा आदिवासी की तरह ही है, तो इस समुदाय को एसटी में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा है. श्री महतो ने कहा कि बंद से अावश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, जिसमें दवा दुकान, एंबुलेंस सेवा, प्रेस-मीडिया आदि शामिल हैं.
कुरमी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड बंद कल
रांची : कुरमी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुरमी विकास मोर्चा की ओर से 23 अप्रैल को झारखंड बंद का अाह्वान किया गया है. बंद की पूर्व संध्या पर मोर्चा द्वारा रविवार की शाम छह बजे जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. कुरमी विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement