Advertisement
रांची : अंजुमन इसलामिया के चुनाव पर रोक लगाने से हाइकोर्ट ने किया इनकार
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को अंजुमन इसलामिया के चुनाव मामले में एकल पीठ द्वारा पारित आदेश को चुनाैती देनेवाली अपील याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए अंजुमन इसलामिया के चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. खंडपीठ ने माैखिक […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को अंजुमन इसलामिया के चुनाव मामले में एकल पीठ द्वारा पारित आदेश को चुनाैती देनेवाली अपील याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए अंजुमन इसलामिया के चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
खंडपीठ ने माैखिक रूप से कहा कि चुनाव की प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है. 22 अप्रैल को मतदान होना है. वैसी स्थिति में चुनाव पर रोक लगाना उचित नहीं है. प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने दो मई की तिथि निर्धारित की. राज्य सरकार की अोर से अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश ने पक्ष रखा. प्रार्थी ने अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनाैती दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement