Advertisement
निकाय चुनाव परिणाम : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष पर साधा निशाना
रांची : निकाय चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की जनता, पार्टी के समर्पित नेता व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही विपक्ष पर खुल कर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब शिबू सोरेन की अगुवाई वाली पार्टी नहीं रह गयी है. अब […]
रांची : निकाय चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की जनता, पार्टी के समर्पित नेता व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही विपक्ष पर खुल कर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब शिबू सोरेन की अगुवाई वाली पार्टी नहीं रह गयी है. अब यह झारखंड मुद्रा मोचन बन गयी है.
वहीं कांग्रेस अब कला ग्रसित व एक्सपायरी पार्टी बन गयी है. कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ गया है. जनता ने झूठा प्रचार व नकारात्मक राजनीतिक को नकारते हुए भाजपा के विकास के एजेंडे पर मुहर लगायी है. श्री दास शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता ने राष्ट्र विरोधी ताकतों को तमाचा मारने का काम किया है. खूंटी में राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा विकास का काम बाधित किया जा रहा है. यहां की जनता ने सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा जताते हुए भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलायी है.
जाति, संप्रदाय व क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं चलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ विकास की राजनीति शुरू की. इसके बाद जनता में विकास की भूख जग गयी. यही वजह है कि जनता अब जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद की राजनीति को नकार रही है. अब वंशवाद भी नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि शहर किसी भी राज्य व देश का शान होती है. साढ़े तीन साल में सरकार ने शहर के विकास के साथ-साथ गरीबों के विकास को लेकर काम किया है. स्मार्ट सिटी से लेकर कई काम किये गये हैं.
2019 में विकास के एजेंडे पर ही चुनाव लड़ेगी पार्टी
एक सवाल के जवाब में श्री दास ने कहा कि निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में अंतर है. भाजपा 2019 में विकास व सुशासन के एजेंडे को लेकर भी जनता के बीच जायेगी. भारतीय राजनीति में एक ही नेता हैं नरेंद्र मोदी. देश की जनता उनसे प्यार करती है. उनकी बराबरी में कोई नेता नहीं है. विपक्ष जितना मोदी हटाओ, भाजपा हटाओ का नारा लगायेगी, उतना ही कमल खिलता जायेगा.
यह पूछे जाने पर निकाय चुनाव में पार्टी के बागी उम्मीदवार खड़े हो गये थे, क्या उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी? इस पर कहा कि पार्टी इसकी समीक्षा करेगी. उन्होंने जस्टिस लोया के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. कहा कि कांग्रेस हताश व निराश हो चुकी है. उसका लोकतंत्र से भरोसा उठ गया है. यही वजह है कि वह जनता के बीच राजनीतिक लड़ाई लड़ने से भाग रही है. साजिश कर न्यायपालिका का सहारा लिया जा रहा है. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement