रातू : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में थाना क्षेत्र के पाली गांव की छात्रा की हत्या व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में मंगलवार को काठीट़ांड़ चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया. लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
कैंडल मार्च के बाद मृतक छात्रों व महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. तत्पश्चात आयोजित सभा में प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में पाली मुखिया शकुंतला देवी, गोयंदा उरांव, अख्तर हुसैन, नसीम अंसारी, मो खैरुद्दीन, सरोज उरांव, मो इलियास, बिगी उरांव, ज्योति उरांव शामिल थे.