Advertisement
अशोक नगर: घरों में ही सिमटे रहे वोटर्स
पुरानी रांची: सुबह से दिखने लगा उत्साह राजेश कुमार रांची : राजधानी के पॉश इलाकों में रहनेवाले सुविधा संपन्न लोगों की नजर में निकाय चुनाव का कोई महत्व नहीं है. वहीं, इसके उलट स्लम एरिया में रहने वाले लोग अपने अधिकारों और मतदान को लेकर जागरूक हैं. यह बात सोमवार को रांची नगर निगम चुनाव […]
पुरानी रांची: सुबह से दिखने लगा उत्साह
राजेश कुमार
रांची : राजधानी के पॉश इलाकों में रहनेवाले सुविधा संपन्न लोगों की नजर में निकाय चुनाव का कोई महत्व नहीं है. वहीं, इसके उलट स्लम एरिया में रहने वाले लोग अपने अधिकारों और मतदान को लेकर जागरूक हैं.
यह बात सोमवार को रांची नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान में साबित हो गयी. इसके लिए प्रभात खबर ने शहर के शहर के दो क्षेत्रों (अशोक नगर और स्लम एरिया में पुरानी रांची) के बूथों का चयन कर यहां हुए मतदान के आंकड़ों का आकलन किया.
राजधानी के पॉश इलाके अशोक नगर में महज 39.20 प्रतिशत ही वोट डाले गये. यानी 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता अपने घरों में ही सिमटे रहे. यह हाल तब है जब यहां यहां डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य प्रोफेशनल और उच्च शिक्षा प्राप्त लोग रहते हैं. मतदाता जागरूकता की बात आती है, तो ये लोग थोड़ा पीछे हट जाते हैं़ वहीं, जबकि पुरानी रांची के मतदाताओं में सुबह से उत्साह दिखा. यहां के बूथों में कुल वोटिंग प्रतिशत 49.30 प्रतिशत रहा. यानी यहां के करीब आधे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
अशोक नगर
वार्ड नंबर-43 में एक, दो, तीन और चार नंबर बूथ हैं. बूथ नंबर एक में कुल वोटर 1103 हैं, जिनमें से 417 ने वोट डाले. यहां 37.80 प्रतिशत वोटिंग हुई. दो नंबर बूथ के 1107 में से 460 वोटरों ने वोट डाले. इस बूथ पर 41 प्रतिशत वोट पड़े. तीन नंबर बूथ के 906 में से 350 मतदाताओं ने वोट डाले. इस बूथ पर 38.6 प्रतिशत वोट पड़े. चार नंबर बूथ में 753 में से 290 मतदाताओं ने वोट डाले. इस बूथ पर 38.51 प्रतिशत वोट पड़े. इस तरह कुल 3869 मतदाताओं में से 1517 ने ही वोट डाले. यानी कुल वोटिंग 39.20 प्रतिशत रही.
पुरानी रांची
यहां वार्ड नंबर-21 में 9, 10 और 11 नंबर बूथ हैं. बूथ नंबर 9 में 901 में से 447 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां 49.61 प्रतिशत वोट पड़े. 10 नंबर बूथ में 1126 में से 477 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 42.36 प्रतिशत वोट पेड़े. बूथ नंबर 11 में 910 में से 524 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां 57.58 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस तरह यहां कुल 2937 मतदाताओं में से 1448 ने वोट डाले. यानी यहां कुल 49.30 प्रतिशत वोटिंग हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement