Advertisement
रांची : युवती को लेकर भागने वाले ने किया सरेंडर, जेल
रांची : न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शुक्रवार को युवती को लेकर फरार होनेवाले आरोपी युवक मकसूद आलम (बेड़ो निवासी) ने सरेंडर किया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं, युवती को नारी निकेतन भेजा गया. अदालत में आज युवती सुजाता (बदला नाम) का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान भी […]
रांची : न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शुक्रवार को युवती को लेकर फरार होनेवाले आरोपी युवक मकसूद आलम (बेड़ो निवासी) ने सरेंडर किया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं, युवती को नारी निकेतन भेजा गया. अदालत में आज युवती सुजाता (बदला नाम) का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज किया गया.
अपने बयान में युवती ने कहा कि वह युवक को 2012 से जानती है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं अौर 27 फरवरी 2018 को हमलोगों ने कोर्ट मैरेज कर लिया है. युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. युवक दूसरे धर्म का है इसलिए शादी तोड़ने के लिए उस पर दबाव दिया जा रहा है. उसने अपने अौर युवक की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है.
गौरतलब है कि युवती के भाई ऋषभ ने सुखदेवनगर पंडरा अोपी में मामला (कांड संख्या 114/18) दर्ज कराया था कि मकसूद आलम बहला-फुसला कर उसकी बहन को शादी की नीयत से लेकर फरार हुआ था. मकसूद पर उसकी बहन का धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया गया है.
मकसूद के अलावा मंसूर आलम, मंजर आलम, शमरून निशा के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था. युवती के भाई ने एफआइआर में कहा है कि मकसूद पहले भी दो विवाह कर चुका है. युवती के परिजनों ने कहा है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है अौर उसका इलाज चल रहा है. इधर, कोर्ट परिसर में कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है. मैरेज सर्टिफिकेट की भी जांच की जा रही है. फिलहाल युवक को जेल भेज दिया गया है.
कोर्ट परिसर में मां बार-बार हो रही थी बेहोश : युवती की मां कोर्ट परिसर में बार-बार बेहोश हो जा रही थी. साथ में आयी महिलाएं उसे संभालने में लगी थी. होश में आते ही वह रोने लगती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement