रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) विद्यार्थियों से लोकल लेवी के नाम से परीक्षा शुल्क वसूलती है. विद्यार्थियों से मैट्रिक, इंटर समेत अन्य परीक्षा में इस मद में शुल्क लिया जाता है. जैक द्वारा गत दिनों मैट्रिक संपूरक परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित की गयी है.
इनमें परीक्षा आवेदन पत्र के लिए 50 रुपये, परीक्षा शुल्क 100 रुपये, विविध शुल्क 20 रुपये, अंक पत्रक शुल्क 60 रुपये व लोकल लेवी शुल्क 190 रुपये लिया जाता है. जैक को लोकल लेवी के मद में प्रतिवर्ष दस करोड़ से अधिक की आय होती है.
लेवी का क्या है उपयोग
विद्यार्थियों से लोकल लेवी के नाम पर शुरू से ही शुल्क वसूली जाती है. शुरुआत में यह राशि 50 रुपये थी, जो बढ़ कर अब 190 रुपये हो गयी है. जैक लेवी के मद में लिया गया शुल्क परीक्षा केंद्र पर खर्च करने की बात कहता है. परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी को केवल पानी पिलाने की व्यवस्था होती है. इसके अलावा कोई अन्य सुविधा विद्यार्थी को नहीं दी जाती. इसके लिए एक विद्यार्थी से 190 रुपये लिये जाते हैं.
वर्ष 2013 में 14 करोड़ की वसूली
वर्ष 2013 में मैट्रिक-इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों से लोकल लेवी के मद में 14,27,25,150 रुपये वसूले गये. मैट्रिक परीक्षा में 4,73,186, इंटर विज्ञान में 81,831, वाणिज्य में 44,531 व कला में 1,51,637 परीक्षार्थियों से शुल्क वसूला गया.