– दोषी खिलाड़ियों को कड़ी सजा मिले
– धौनी के शहर आकर खुशी महसूस कर रहे हैं
रांची : इंडियन प्रीमियर लीग सरकस बन कर रह गयी है. आइपीएल खेलनेवाले खिलाड़ी मैदान पर सरकसवाली हरकत करने लगे हैं. यह बातें भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कही. वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने रांची आये थे.
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान तरह-तरह के इशारे किये जाते हैं. किरमानी के अनुसार आइपीएल का संचालन पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. सट्टेबाजी पर उन्होंने कहा : मालूम नहीं आइपीएल में सट्टेबाजी को लेकर धीमी जांच क्यों हो रही है. अगर क्रिकेटरों ने पैसा लिया है, तो उसे कैमरे के सामने लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
सट्टेबाजी और क्रिकेट के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि दोनों अलग-अलग चीज है. सट्टेबाजी किसी भी तरह रुक नहीं सकती. हमारे जमाने में सट्टेबाजी नहीं होती थी. पहले जेंटलमैन के लिए ही क्रिकेट होती थी. अब खिलाड़ियों के रवैये से क्रिकेट भी बदनाम हो गया है.
धौनी के शहर रांची आने आकर वह खुशी महसूस कर रहे हैं. किरमानी ने कहा कि धौनी के घर के रास्ते से गुजरा, तो बहुत अच्छा लगा. धौनी भी एक जेंटलमैन क्रिकेटर हैं. हमें उन पर गर्व है. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग की, लेकिन फैसला श्रीनिवासन पर ही छोड़ दिया.