11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : निकाय चुनाव में लगातार चल रहा है आचार संहिता का डंडा, अब तक दर्ज की जा चुकी हैं दर्जन भर एफआइआर

रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का डंडा लगातार प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों पर चल रहा है. प्रतिदिन आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है. अाचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में अब तक एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. रांची नगर निगम […]

रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का डंडा लगातार प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों पर चल रहा है. प्रतिदिन आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है. अाचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में अब तक एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
रांची नगर निगम क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन मामलों की जांच के लिए जांच दलों की नजर रखी जा रही है. जिन मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें ज्यादातर मामले होर्डिंग्स व बैनर से संबंधित है. प्राथमिकी लालपुर, जगन्नाथपुर, कोतवाली व धुर्वा इलाकों में करायी गयी है. इसके अलावा दो प्राथमिकी बुंडू नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी जीतेंद्र उरांव व दीपक मिंज के खिलाफ भी की गयी है. प्राथमिकी 22 मार्च से लेकर चार अप्रैल के बीच हुई है.
इन मामलों में दर्ज की गयी है प्राथमिकी
22 मार्च को : हिनू में नवयुवक संघ द्वारा लगाये गये होर्डिंग्स में विधायक नवीन जायसवाल की तस्वीर है. इसको लेकर नवयुवक संघ व विधायक नवीन जायसवाल के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मार्च को : जेवीएम द्वारा रामनवमी व सरहुल पर्व से संबंधित हरमू बाइपास चौक पर होर्डिंग्स लगाया गया है. राजनीतिक दल के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
22 मार्च को : लालपुर चौक पर भाजपा के जीतेंद्र कुमार सिंह पटेल की फोटोयुक्त होर्डिंग्स प्रदर्शित की गयी थी. इसके खिलाफ लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
22 मार्च को : भाजपा युवा मोरचा का संत पॉल कॉलेज व अलबर्ट एक्का चौक पर मनोज मिश्रा का बैनर लगाया गया था. इसको लेकर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
23 मार्च को : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा न्यू मार्केट पानी टंकी के निकट होर्डिंग्स लगायी गयी. राजनीतिक दल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
31 मार्च को : वार्ड नंबर 45 के प्रत्याशी नसीम गद्दी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनके खिलाफ होर्डिंग्स बैनर लगाये गये थे.
4 अप्रैल : बुंडू नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जीतेंद्र उरांव व दीपक मिंज के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रत्याशियों ने वन्य एवं पर्यावरण विभाग के कार्यालय के सामने बैनर व होर्डिंग्स लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें