रांची : आज सुबह से रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
खासकर लोगों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नामकुम और हटिया ग्रिड में खराबी आ जाने के कारण यह परेशानी हो रही है.सिद्धरौल-रामपुर के पास 220 केवीए का तार टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली आपूर्ति की स्थिति आज शाम सात बजे तक सामान्य होने की संभावना है.