Advertisement
रांची : आदर्श ग्राम में स्वास्थ्य शिविर एक अप्रैल को
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने अपने सांसद आदर्श ग्राम महिलौंग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की है. इसी कड़ी में महिलौंग पंचायत के होरहाप में एक अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में मोतियाबिंद, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध […]
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने अपने सांसद आदर्श ग्राम महिलौंग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की है.
इसी कड़ी में महिलौंग पंचायत के होरहाप में एक अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में मोतियाबिंद, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. शिविर के आयोजन में लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट, निरामया अस्पताल एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति सहयोग कर रहे हैं.
श्री पोद्दार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान जिन लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण मिलेंगे, उन्हें उसी दिन रांची के निरामया अस्पताल लाया जायेगा. दो अप्रैल को निरामया अस्पताल में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. श्री पोद्दार ने कहा कि महिलौंग पंचायत के होरहाप गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहतर नहीं है.
सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की अपनी सीमाएं हैं. यही वजह है कि सरकारी, गैर सरकारी संगठनों को जोड़ कर महिलौंग पंचायत के दूरस्थ गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement