19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोल इंडिया ने किया प्रावधान, अब कंपनियों के सीएमडी रख सकेंगे सलाहकार

II मनोज सिंह II रांची : कोल इंडिया ने प्रावधान किया है कि अब किसी भी कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जरूरत के हिसाब से सलाहकार रख सकेंगे. हालांकि, यह कंपनी में कुल स्वीकृत पद से 0.5 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता है. कोल इंडिया ने कंपनी में सलाहकार रखे जाने के मामले […]

II मनोज सिंह II
रांची : कोल इंडिया ने प्रावधान किया है कि अब किसी भी कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जरूरत के हिसाब से सलाहकार रख सकेंगे. हालांकि, यह कंपनी में कुल स्वीकृत पद से 0.5 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता है.
कोल इंडिया ने कंपनी में सलाहकार रखे जाने के मामले में नयी नीति तय की है. इसमें कई नये प्रावधान भी किये गये हैं. कुछ पुराने प्रावधानों को संशोधन किया गया है. कोल इंडिया की कंपनी में रखे जाने वाले सलाहकार कभी पूर्णकालिक नियुक्ति का दावा कंपनी के समक्ष नहीं कर सकेंगे. कोल इंडिया ने तय किया है कि अब सलाहकार के रूप में रखे जाने वाले अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा भी की जायेगी. समीक्षा रिपोर्ट के अाधार पर कार्य विस्तार पर बात होगी.
अब सलाहकार अपना प्रस्ताव, सुझाव, टिप्पणी, सलाह और रिमार्क लिखित में देंगे. इसमें उनका हस्ताक्षर भी होगा. पहले लिखित में देने का कोई प्रावधान नहीं था. कंपनी में सलाहकार के रूप में काम करने वालों को हर छह माह पर 15 दिनों की छुट्टी दी जायेगी. यह छुट्टी इएल के रूप में होगी.
अब कुल मानदेय का 24% एचआरए : कोल इंडिया बोर्ड ने सलाहकारों के लिए आवास भत्ता में बदलाव किया है. पहले 4000 रुपये प्रतिमाह अधिकतम देने का प्रावधान था. अब कंपनी आवास नहीं देगी तो एक्स ग्रेड सिटी में यह राशि कुल मानदेय का 24 फीसदी होगा. वाइ ग्रेड सिटी में 16 और जेड ग्रेड सिटी में यह आठ फीसदी होगा. शहरों का वर्गीकरण भारत सरकार ने आबादी के आधार पर किया है. सलाहकार को यात्रा भत्ता पांच फीसदी की दर से दिया जायेगा.
तीन तरह के सलाहकार
कोल इंडिया ने तय किया है कि अब सलाहकार तीन तरह के होंगे. एक पूर्णकालिक, एक पार्ट टाइम तथा एक प्रोजेक्ट आधारित सलाहकार होंगे. प्रोजेक्ट आधारित सलाहकार छह माह के लिए रखे जायेंगे.
पार्ट टाइम सलाहकार को कुल मानदेय का 60 फीसदी मिलेगा. फुलटाइम सलाहकार के लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग राशि का प्रावधान किया गया है. पहले केवल इ-7 रैंक तक के रिटायर अधिकारियों को ही सलाहकार के रूप में रखने का प्रावधान था. अब इ-2 रैंक तक के अधिकारी सलाहकार रखे जा सकते हैं.
किस पद के सलाहकार को कितना मानदेय
पद (सेवानिवृत्त) मानदेय
चेयरमैन व निदेशक एक लाख
इ-9 रैंक 80 हजार
इ-8 रैंक 70 हजार
इ-7 रैंक 60 हजार
इ-6 रैंक 50 हजार
इ-5 रैंक 40 हजार
इ-4 रैंक 35 हजार
इ-3 रैंक 30 हजार
इ-2 रैंक 25 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें