रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने अपने आंदोलन के अगली कड़ी की घोषणा कर दी है. इसके तहत सचिवालय के सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक के सारे अफसर 26, 27 व 28 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. संघ के अध्यक्ष विवेक आनंद बास्के व महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने पत्र देकर सारे विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व विभागाध्यक्ष को अवगत करा दिया है. संघ ने 24, 25, 29, 30 व 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिनों में कार्य नहीं करने का भी निर्णय लिया है.
आंदोलन को सफल बनाने के लिए संघ द्वारा गठित 10 टीम पूर्व की तरह काम करेगी. संघ के सामान्य परिषद् की बैठक श्री बास्के की अध्यक्षता में नेपाल हाउस में हुई. बैठक में तय किया गया कि जब तक सरकार के स्तर से संघ की मांगों पर किसी ठोस कार्रवाई की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा.