13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि के छात्रों का होगा दो लाख का दुर्घटना बीमा

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में स्थानीय नीति राज्य के मूल वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए परिभाषित करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूरे राज्य में एक समान स्थानीय नीति लागू की जाये. प्राथमिक शिक्षक […]

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में स्थानीय नीति राज्य के मूल वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए परिभाषित करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूरे राज्य में एक समान स्थानीय नीति लागू की जाये. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियामवली में संशोधन कर कक्षा छह से आठ में नियुक्त होने वाले शिक्षकों में वाणिज्य शिक्षकों को भी नियुक्त करने की मांग की गयी.
राज्य के पारा शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने, वर्ष 2015-16 में कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा घोटाला की सीबीआइ जांच, राज्य के सभी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का 12 रुपये में दो लाख का दुर्घटना बीमा कराने, डिप्लोमा के सत्र 2015-18 के सभी विद्यार्थियों को पांचवें सेमेस्टर में बैठने देने व द्वितीय सत्र के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा लेने की मांग की.
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के दुर्घटना बीमा योजना वर्तमान सत्र से लागू करने की बात कही. इसके अलावा अन्य मांगों पर भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार, रोशन कुमार सिंह, याज्ञवलक्य शुक्ल, संजय मेहता, डॉ श्रवण सिंह, सुजीत वर्मा, रितेश यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें