14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयसिंह बने श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष, ललित ओझा मंत्री

रांची : श्री महावीर मंडल रांची का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया़ सत्र 2018-19 के लिए हुए चुनाव में 535 मतदाताअों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव विजयी रहे. श्री यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक वर्मा को हराया. वहीं ललित नारायण अोझा मंत्री बने. स्व उदय […]

रांची : श्री महावीर मंडल रांची का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया़ सत्र 2018-19 के लिए हुए चुनाव में 535 मतदाताअों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव विजयी रहे.
श्री यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक वर्मा को हराया. वहीं ललित नारायण अोझा मंत्री बने. स्व उदय शंकर अोझा के छोटे भाई श्री अोझा ने पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद को 143 मतों से हराया. उपाध्यक्ष राजा सेन गुप्ता अौर महेंद्र जायसवाल बने.
सुनील रंजन सहाय, राहुल सिन्हा चंकी व सुभाष साहू सह मंत्री, प्रमोद कुमार सारस्वत कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह अंकेक्षक, प्रमोद जायसवाल प्रचार मंत्री चुने गये. सहमंत्री से लेकर प्रचार मंत्री तक सभी निर्विरोध चुने गये. सभी विजयी प्रतिभागियों को सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इसके बाद सभी पदाधिकारी रामनवमी को धूमधाम से मनाने को लेकर अखाड़े का दौरा भी करेंगे.
चुनाव संपन्न कराने में इनका रहा योगदान
विजय बर्म्मन, बिंदुल वर्मा, राजू यादव, रंजन कुमार, रामधन बर्म्मन, रौशन अग्रवाल, सुनील यादव, राका वर्मा, ननकू तिर्की सहित अन्य .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें