20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी थाना घेरा, तीन घंटे जाम रहा रांची-रामगढ़ रोड

ओरमांझी : सोनी देवी हत्याकांड के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सुकुरहुटू (कांके) व टुंडाहुली (ओरमांझी) के ग्रामीणों ने ओरमांझी थाने का घेराव किया. इस क्रम में रांची-रामगढ़ उच्च पथ को भी लगभग तीन घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी महिला-पुरुष प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे […]

ओरमांझी : सोनी देवी हत्याकांड के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सुकुरहुटू (कांके) व टुंडाहुली (ओरमांझी) के ग्रामीणों ने ओरमांझी थाने का घेराव किया. इस क्रम में रांची-रामगढ़ उच्च पथ को भी लगभग तीन घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारी महिला-पुरुष प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे और सोनी देवी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांगों पर अड़े हुए थे. थाना के मुख्य गेट को पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया था. इस कारण प्रदर्शनकारी सड़क पर जमे हुए थे. मौके पर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण व सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा के समझाने पर प्रदर्शनकारी माने व जाम हटाया. रांची-रामगढ़ उच्च पथ तीन घंटे जाम रहने के कारण जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही, जिससे रोगी तड़पते रहे.
राजनीति नहीं होनी चाहिए, कानून काम करेगा : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि सोनी की हत्या एक आदमी नहीं कर सकता है. जो भी नामजद आरोपी घटना में शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी होगी. पर मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कानून अपना काम करेगा. दोषी कोई भी हो, उस पर निश्चित कार्रवाई होगी.
सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा कि सोनी देवी हत्या के मुख्य आरोपी पति मोहन महतो, ससुर रमेश महतो, सास विराजो देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी बचे आरोपी सोनी देवी के भैसुर भूषण महतो व उसकी पत्नी बसंती देवी (ग्राम टुुंडाहुली, ओरमांझी) व मामा ससुर राजेंद्र महतो व उसकी पत्नी रेखा देवी (ग्राम सुकुरहुटू, कांके) को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जांच के बाद कार्रवाई भी की जायेगी.
क्या है मामला : ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुुंडाहुली निवासी मोहन महतो पर 19 फरवरी 2818 की देर रात पत्नी सोनी देवी (27) की गला दबा कर हत्या का आरोप है.
इस संबंध में सोनी देवी के भाई छोटू कुमार महतो (ग्राम सुकुरहुटू, कांके) ने बहनोई मोहन महतो, ससुर रमेश महतो, सास बिराजो देवी, बड़े भाई भूषण महतो, भूषण की पत्नी बसंती देवी सहित मामा राजेंद्र महतो, मामी रेखा देवी (ग्राम सुकुरहुटू, कांके) के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए ओरमांझी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने सोनी देवी के पति मोहन महतो, ससुर व सास को 20 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें